शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा जाहिर की गई भारी बारिश की संभावना सही साबित हुई है और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है।
बता दें कि अगले 6 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम खराब बने रहने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान जहां प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की जा सकती है। वहीं अन्य स्थानों पर तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि होने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।
जानें कब और कहां साफ़ रहेगा मौसम
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश के कई इलाकों में आगामी 24 अप्रैल तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा। 20 और 21 अप्रैल को जहां प्रदेश के मैदानी जिलों जैसे कि बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना में मौसम साफ बने रहने के आसार जताए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ 24 अप्रैल को अधिक ऊंचाई वाले एक दो स्थानों पर हल्की बारिश बर्फबारी होने की संभावना भी जाहिर की गई है।
लगभग सभी जिलों में आज मौसम खराब
इसके बाद से 25 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने साफ किया है कि आज के दिन बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, शिमला, सोलन व ऊना के कई स्थानों पर भारी गरज के साथ बारिश हो सकती है वहीं कुछ एक स्थान पर ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं।
बारिश ने बदला मौसम का मिजाज
इस सबके बीच प्रदेश की राजधानी शिमला और कांगड़ा जिला के तहत आते धर्मशाला में भारी बारिश दर्ज की गई है। राजधानी शिमला में जहां भारी बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है वहीं कुछ एक स्थान पर हल्की ओलावृष्टि भी दर्ज की गई है। जबकि धर्मशाला में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई है। मौसम में आए इस बदलाव से प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में जहां गिरावट दर्ज की जाएगी वहीं कुछ एक स्थान पर ठंड बढ़ सकती है।