शिमला: हिमाचल प्रदेश को बीते कुछ महीनों से नए पुलिस महानिदेशक की जो खोज थी, अब पूरी हो गई है। चूंकि बीते कल मंगलवार को ही इस पद से संजय कुंडू 35 साल सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए। इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए सरकार द्वारा नए पुलिस महानिदेशक के रूप में वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ अतुल वर्मा को हिमाचल का नया DGP बनाया गया है।
सीनियरों को दरकिनार कर कनिष्क को बनाया DGP
विदित हो कि बीते कुछ महीने पहले महानिदेशक ले लिए एस.आर ओझा का नाम आगे चल रहा था। मगर बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वरिष्ठ IPS एस आर ओझा और केन्द्रीय प्रतिनयुक्ति पर चल रहे IPS श्याम भगत नेगी को सुपरसीड करते हुए कनिष्क IPS को DGP लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मां-बाप ने खोया 23 साल का बेटा, नील गाय को बचाते बाइक हुई सिक्ड
1991 बैच के IPS अधिकारी हैं डॉ अतुल वर्मा
निर्वाचन विभाग की मंजूरी के बाद, 1991 बैच के IPS अधिकारी डॉ अतुल वर्मा को हिमाचल पुलिस का नया DGP नियुक्त करने के आदेश मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आज ही जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 19 और 20 साल के दो युवक अरेस्ट, इतना चिट्टा हुआ बरामद
अतुल वर्मा वर्तमान में सीआईडी प्रमुख हैं। IPS डॉ अतुल वर्मा मूलत: झारखंड के रहने वाले हैं, जो कि 31 मई 2025 को सेवानिवृत हो जाएंगे।
35 वर्ष सेवा के बाद रिटायर्ड हुए कुंडु
बात दें कि, पुलिस विभाग में 35 वर्ष की सेवा के बाद बीते कल DGP संजय कुंडु सेवानिवृत्त हो गए। पूर्व पुलिस महानिदेशक संजय कुंडु 3 साल 11 महीने तक प्रदेश में DGP की कुर्सी पर रहे।
यह भी पढ़ें: कभी कोई चुनाव नहीं जीते आनंद शर्मा: बना दिया कांगड़ा से प्रत्याशी- जानें ब्यौरा
पुलिस लाइन भराड़ी में विदाई परेड का हुआ आयोजन
विदाई समारोह के दौरान पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा रस्सी से DGP की जीप को खींचकर कुंडू को विदाई दी थी। DGP संजय कुंडु की सेवानिवृति के चलते हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाइन भराड़ी में एक विदाई परेड समारोह का आयोजन किया गया था। उनकी सेवानिवृति के बाद अब उनकी जगह नए महानिदेशक IPS डॉ अतुल वर्मा यह जिम्मेदारी संभालेंगे।