शिमला। आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है। हर कोई रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। हिमाचल प्रदेश में भी इसका प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बच्चे बुढ़ों सहित महिलाओं पर भी रील्स बनाने का बुखार चढ़ा हुआ है। अब इसकी चपेट में हिमाचल पुलिस के जवान भी आने लगे हैं। हिमाचल पुलिस के जवान वर्दी में रील बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं।
पुलिस जवान वर्दी में बना रहे रील
हिमाचल पुलिस के जवानों द्वारा वर्दी में रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया के ही एक यूजर अभिषेक गोस्वामी ने वर्दी में रील बनाना और उसे वायरल करने पर एतराज जताया है। उनका कहना है कि हिमाचल पुलिस के जवान वर्दी का इस्तेमाल अपने निजी हित के लिए नहीं कर सकते।
यूजर ने मुख्य सचिव गृह सचिव को दी शिकायत
अभिषेक गोस्वामी ने हिमाचल के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, गृह सचिव ओंकार शर्मा और पुलिस महानिदेशक डॉ अतुल वर्मा को इस बारे में शिकायत अर्जी भी दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: कुसुम ने पति के बाद खोया इकलौता बेटा, 24 वर्षीय युवक को कार ने उड़ाया
अपने शिकायती पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस के जवान कभी वर्दी में तो कभी पुलिस की गाड़ी के साथ रील बना रहे हैं, जो कि गलत है। वर्दी का इस्तेमाल निजी हित के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
मॉडलिंग कर रहे पुलिस कर्मी
अभिषेक गोस्वामी ने कहा है कि पुलिस जवान वर्दी में मॉडलिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में उन्होंने आग्रह किया है कि इस सब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और आने वाले समय में पुलिस कर्मियों पर वर्दी में रील बनाने पर रोक लगाई जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: Govt Job का लालच पड़ा भारी, शातिर ने दो भाईयों से ठगे लाखों रुपए
90 फीसदी लोगों ने जताया एतराज
वहीं एक यूजर ने सोशल साइट के माध्यम से लोगों से सवाल पूछा है कि क्या देश के अन्य राज्यों में जिस तरह से पुलिस जवानों का वर्दी में रील बनाना प्रतिबंधित है, क्या हिमाचल में भी वर्दी में रील या अन्य वीडियो बनाना प्रतिबंधित होना चाहिए। इस यूजर के सवाल पर 90 फीसदी लोगों ने जवानों से वर्दी में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में ना डालने की अपील की है।