Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: 150 फीट गहरी खाई में पलटी गाड़ी, चाचा-भतीजा थे सवार

हिमाचल: 150 फीट गहरी खाई में पलटी गाड़ी, चाचा-भतीजा थे सवार

मंडी। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर जरा सी चालकों की लापरवाही कई लोगों पर भारी पड़ रही है। इन हादसों में कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के मंडी जिला में हुआ है। यहां एक गाड़ी करीब 150 फीट गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार दो लोग घायल हुए हैं।

150 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी चाचा भतीजा घायल

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मंडी जिला के लडभड़ोल क्षेत्र के जमथना बस अड्डे के पास ही हुआ है। हादसे में सड़क किनारे लगा डंगा धंसने से एक बोलेरो गाड़ी सड़क से करीब 150 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसे के समय गाड़ी में चालक सहित दो लोग सवार थे। यह दोनों ही रिश्ते में चाचा भतीजा लगते हैं। दोनों इस हादसे में घायल हुए हैं।

घर के काम को देखने आए थे दोनों

गाड़ी के खाई में पलटने का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायल चाचा भतीजा को नागरिक अस्पताल लडभड़ोल लेकर पहुंचे। यहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नागरिक अस्पताल पालमपुर रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

गाड़ी को बैक करते हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि चालक पवन कुमार अपने चाचा ब्रह्मदास के साथ जमथला में घर के कार्य को देखने आए थे। यहां से लौटते समय जमथला बस स्टैंड के पास जब वह गाड़ी को बैक कर रहे थे, तभी डंगा धंसने से गाड़ी करीब 150 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई। इस कारण चालक और उसके चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: घर से बाजार गया था शख्स, सीढ़ियों से गिरा और चली गई जान

मामले की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी लडभड़ोल अनिल कटोच ने बताया कि जमथला बस स्टैंड के पास बोलेरो गाड़ी पलटने की जानकारी मिली है और पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments