Monday, November 4, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: कार की टक्कर से कई फीट हवा में उछला 24 वर्षीय...

हिमाचल: कार की टक्कर से कई फीट हवा में उछला 24 वर्षीय युवक, गई जान

Car Accident मंडी। हिमाचल में आए दिन हो रहे इन सड़क हादसों में कई घर उजड़ रहे हैं। वहीं इन हादसों में कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा बीती रात को हिमाचल के मंडी जिला के सरकाघाट में हुआ है। यहां काम से घर लौट रहे एक युवक को एक तेज रफ्तार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि युवक कई फीट तक हवा में उछल कर सड़क पर गिरा और उसकी मौत हो गई।

कार की टक्कर से 24 वर्षीय युवक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार कार चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही से एक हंसता खेलता परिवार उजड़ गया। परिवार का जवान बेटा मौत के आगोश में समा गया। घटना सरकाघाट उपमंडल के नेरचौक बाजार में हुआ है। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र लक्ष्मण दास निवासी अप्पर बरोट सरकाघाट के रूप में हुई है। युवक नरेश कुमार नेरचौक में स्थित एक होटल में काम करता था।

कार की टक्कर से कई फीट हवा में उछला युवक

बताया जा रहा है कि बीती रात को वह होटल में अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने कमरे की तरफ पैदल जा रहा था। इसी बीच सड़क पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक हवा में कई फीट तक उछलता हुआ जमीन पर गिरा। इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को मिली।

युवक की मौके पर हुई मौत

मौके पर पहुंची बल्ह थाना पुलिस की टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी कार चालक राकेश पुत्र नागणू राम निवासी मंदरटांडा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह हादसा वहीं पर लगे एक सीसीटीवी में भी कैद हुई है।

यह भी पढ़ें: मां नयना देवी के दर्शन को पहुंची महिला को बस ने कुचला, मौके पर स्वर्ग सिधारी

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज यानी सोमवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

https://www.facebook.com/news4himalayans

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments