मंडी। हिमाचल में नशेड़ियों और नशा माफिया की संख्या बढ़ती जा रही है। हिमाचल में बड़े पैमाने पर नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। यहां तक कि सरकारी कर्मचारी भी नशे की चपेट में आ रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला हिमाचल के मंडी जिला से सामने आया है। यहां पुलिस को देख कर दो नशा तस्कार सरकारी कर्मचारियों ने स्कूटी को छोड़ कर खड्ड में छलांग लगा दी। इनमें एक बिजली विभाग में जेओए आईटी और दूसरा शिक्षक (जेबीटी) था।
सुकेती खड्ड में कूदे दोनों सरकारी कर्मचारी
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के मंडी जिला में सुकेती खड्ड के पास पुलिस की नाकाबंदी देख कर स्कूटी पर आ रहे युवकों ने सुकेती खड्ड की तरफ 40 फीट नीचे ढांक में छलांग लगा दी। जिसमें से एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया, हांलाकि वह छलांग लगाने से घायल हो गया था, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है।
चरस और चिट्टा लेकर जा रहे थे दोनों
पुलिस के अनुसार मंडी के पुलघराट के पास नाकाबंदी के दौरान राहुल निवासी गांव तल्याहड़ तहसील सदर और ऋषिराज निवासी गांव गुटकर तहसील बल्ह जिला मंडी से 12.66 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। राहुल बिजली विभाग में जूनियर असिस्टेंट है, जबकि ऋषि जेबीटी है। दोनों आरोपी अचानक पुलिस को चकमा देकर मौका से भाग गए और सुकेती खड्ड की तरफ ढांक से करीब 30-40 फीट नीचे छलांग लगा दी।
जेओए आईटी को पुलिस ने पकड़ा, जेबीटी फरार
बताया जा रहा है कि मंगलवार बुधवार की रात को मंडी सदर पुलिस थाना व औट में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत चार मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने कुल 886 ग्राम चरस और 56.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
छलांग लगाने से एक आरोपी हुआ घायल
पुलिस ने खड्ड में से एक आरोपी राहुल को पकड़ लिया। छलांग लगाने से आरोपी राहुल को चोटें आई हैं, जिसका उपचार जोनल अस्पताल मे करवाया जा रहा है। वहीं दूसरा आरोपी जेबीटी ऋषिराज अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। पुलिस के अनुसार रात को टार्च में आरोपी को देखा तो वह पानी के अंदर घुस गया। पुलिस को शक है कि वह पानी में डूब गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: घर से बरामद हुई 20 लाख की चरस, शिमला में बिक रहा पाकिस्तानी नशा!
हालांकि आरोपी ऋषिराज के भाई और अन्य परिजनों के अनुसार ऋषिराज एक अच्छा तैराक है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशा निवारण कंेद्र में भी रह चुके हैं। उधरए एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि नशे की खेप के साथ पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। फरार आरोपियों को दबोचने के लिए भी टीमें सक्रिय हैं।