Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeअव्यवस्थाहिमाचल: आंगनबाड़ी भवन की छत का गिरा प्लास्टर, कमरे में मौजूद थे...

हिमाचल: आंगनबाड़ी भवन की छत का गिरा प्लास्टर, कमरे में मौजूद थे बच्चे और स्टाफ

मंडी जिला की ग्राम पंचायत बड़ीधार के कसौन गांव की आंगनबाड़ी के जर्जर भवन की छत का प्लास्टर गिर गया। प्लास्टर गिरने से आंगनबाड़ी में तैनात सहायिका घायल हो गई।

मंडी। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अव्यवस्था का आलम इस कद्र है कि लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने को मजबूर होते हैं। कभी स्कूलों में शिक्षकों की कमी तो कभी स्कूल भवनों भी बदत्तर हालत सरकारी स्कूलों में हर साल बच्चों की संख्या को कम कर रही है। ऐसा ही एक बदहाल आंगनबाड़ी केंद्र मंडी जिला में है। जिसमें पढ़ने वाले बच्चे आज बाल बाल बच गए। हालांकि आंगनबाड़ी केंद्र में तैनात सहायिका घायल हो गई।

आंगबाड़ी भवन की छत का गिरा प्लास्टर

मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला की ग्राम पंचायत बड़ीधार के कसौन गांव की आंगनबाड़ी के जर्जर भवन की छत का प्लास्टर गिर गया। प्लास्टर गिरने से आंगनबाड़ी में तैनात सहायिका घायल हो गई। गनीमत रही आंगनबाड़ी में आने वाले नौनिहाल बाल बाल बच गए। प्लास्टर गिरने से आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका देवकी देवी को बाजू में चोट आई है।

हादसे के समय अंदर मौजूद थे बच्चे और स्टॉफ

बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों सहित स्टाफ भी मौजूद था। इसी दौरान अचानक से छत का प्लास्टर नीचे गिर गया। इस हादसे में घायल हुई देवकी देवी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदवाहण में ले जाया गया।

पंचायत प्रतिनिधियों ने किया घटनास्थल का दौरा

मामले की सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधियों ने घटना स्थल का दौरा किया और केंद्र में तैनात कार्यकर्ताओं सहित नौनिहाल का हाल जाना। पंचायत के उप प्रधान उधम सिंह ने बताया कि बाल विकास परियोजना द्रंग स्थित पधर के अधीन कसौन आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन प्राथमिक पाठशाला कसौन के जर्जर भवन में चल रहा है, जहां पर हादसा पेश आया है।

उधम सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी भवन को असुरक्षित घोषित करने की मांग की गई है। वहीं सीडीपीओ द्रंग जितेंद्र सैणी के अनुसार हादसे की जानकारी आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक के माध्यम से मिली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments