Wednesday, December 4, 2024
spot_img
Homeहादसाहिमाचल: गर्म पानी की बाल्टी में गिर गया मासूम, अभी 4 साल...

हिमाचल: गर्म पानी की बाल्टी में गिर गया मासूम, अभी 4 साल का था कुश

मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में एक चार साल के बच्चे की दर्दनाक मौत ने ना सिर्फ माता पिता को बल्कि पूरे गांव को शौक के सागर में डूबा दिया है। यह बच्चा नहाने के लिए बाल्टी में रखे गर्म पानी में गिर गया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृतक बच्चे के माता पिता गहरे सदमें में हैं। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका लाडला बेटा अब इस दुनिया में नही है।

गोहर के चच्योट की है घटना

मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला के उपमंडल गोहर की चच्योट तहसील के फनीपरा गांव में एक बच्चा गर्म पानी की बाल्टी में गिर गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान चार वर्षीय कुश पुत्र कुलदीप कुमार निवासी फनीपरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कुश की मां ने बेटे को नहलाने के लिए गर्म पानी किया था।

नहाने के लिए रखा था गर्म पानी

उसने यह गर्म पानी एक बाल्टी में डाला और खुद बाहर चली गई। इसी बीच कुश बाल्टी के पास गया और अचानक से वह उसमें गिर गया। जैसे ही कुश की मां पहुंची तो उसने बेटे को गर्म पानी की बाल्टी में गिरे देखा और तुरंत ही उसे बाहर निकाला।

आनन फानन में बच्चे को परिजन नागरिक अस्पताल गोहर लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया।

पीजीआई ले जाते रास्ते में तोड़ा दम

बताया जा रहा है कि यहां भी बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। लेकिन जब परिजन बच्चे को पीजीआई चंडीगढ़ ले जा रहे थे, तभी उसकी रास्ते में मौत हो गई।

बच्चे की मौत से माता पिता को गहरा सदमा लगा है। वहीं पूरे फनीपरा गांव में भी मातम छा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसएचओ लाल चंद ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments