Congress MLA: मंडी। हिमाचल में कांग्रेस के छह विधायकों ने अपनी ही पार्टी से बगावत कर राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया। कांग्रेस के इन बागियों ने बाद में बीजेपी ज्वाइन कर ली और इनाम में विधानसभा उपचुनाव की बीजेपी से टिकट हासिल कर ली। लेकिन इस सब के बीच सीएम सुक्खू ने बड़ा खुलासा किया था कि यह सभी बागी विधायक 15-15 करोड़ में बिके थे। जिसके उनके पास सबूत भी हैं।
चंद्रशेखर बोले मुझे भी आई थी कॉल
इस सब के बीच अब कांग्रेस के एक और विधायक (Congress MLA) ने बड़ा खुलासा किया है। इस विधायक ने दावा किया है कि उसे भी दल बदल के लिए न्योता आया था। लेकिन उन्होंने अपने सिदांतों को हवाला देते हुए उस न्योते को मानने से साफ इंकार कर दिया। यह खुलासा धर्मपुर विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर ने किया है।
कुर्सी हथियाने को बीजेपी खरीद रही विधायक
कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि हिमाचल में कुर्सी हथियाने के लिए नेताओं व विधायकों की खरीद फरोख्त की जा रही है। जो कि निंदनीय है। चंद्रशेखर ने कहा कि उन्हें भी व्हाट्सएप पर कॉल आई, लेकिन उन्होंने अपने सिद्धांतों का हवाला देते हुए इससे साफ इनकार कर दिया।
कुर्सी की खरीद फरोख्त करने वालों का होगा पर्दाफाश
चंद्रशेखर ने बताया कि उन्होंने इस बारे में सरकार को शिकायत की है। जिस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और कुर्सी की खरीद-फरोख्त करने वालों का पर्दाफाश किया जाएगा।
बीजेपी मुंबई से लाई है रक्षा सूत्र
कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर ने इस दौरान कंगना रनौत और बीजेपी पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा मंडी सीट जीतने के लिए मुंबई से रक्षा सूत्र लेकर आए हैं। यह रक्षा सूत्र आने वाले समय में उनके अपने ही गले की फांस बनने वाला है। जिस तरह से कंगना ब्यानबाजी कर रही है, सोशल मीडिया उस सूत्र को तार तार कर जनता के समक्ष रख रही है।
सत्ता हथियाने को राजनीतिक उठापटक में लगे बीजेपी नेता
चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे कंगना पर दया आती है कि उसे तो अभी तक बूथों का पता भी नहीं होगाए लेकिन इस चक्कर में जयराम बूथ-बूथ घूम कर अपना पाठ ना कहीं भूल जाएं।
यह भी पढ़ें: कंगना बोली: विक्रमादित्य प्यारा भाई, जल्द फुला लेता है मुंह; राजा बाबू दिया नाम
जयराम को सत्ता का चस्का लग गया है, और वह इसे बार बार पाने की लालसा में राजनीतिक उठापटक में ही लगे हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अब कुछ नहीं होने वाला है। अब प्रदेश में भाजपा बस छांछ मथने में लगी है जिससे कुछ नहीं निकलेगा।