मंडी। हिमाचल प्रदेश में एक युवक ने प्रेम प्रसंग में अपनी जान दे दी। प्रेमिका की शादी किसी अन्य जगह होने से आहत युवक ने अपने घर में फंदा लगा लिया। यही नहीं युवक ने मोबाइल में अपने फंदा लगाने का पूरा वीड़ियो भी रिकॉर्ड किया।
हालांकि वीड़ियो में युवक ने फंदा लगाने के बारे में कुछ नहीं कहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया है। मामला हिमाचल के मंडी जिला के धर्मपुर क्षेत्र के चलाल गांव का है।
प्रेमिका की शादी से आहत युवक ने लगा लिया फंदा
मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज मंगलवार को युवक की प्रेमिका की शादी थी। इसी दिन युवक ने भी घर में अपने कमरे में फंदा लगा लिया। पुलिस ने मोबाइल और युवक के शव को कब्जे में ले लिया है।
वहीं पुलिस को युवक के मोबाइल से पूर्व में ब्लेड से नस काटने का भी एक वीडियो मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक अपने माता पिता का इकलौता बेटा और दो बहनों का इकलौता भाई था।
घर में लगाया फंदा
बता दें कि चलाल गांव का विकास भारद्वाज पुत्र शेर सिंह एक साल पहले जल शक्ति विभाग में बतौर आउटसोर्स कर्मी था। लेकिन कुछ ही माह पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। उसके बाद विकास एक निजी वाहन को चलाता था।
मंगलवार सुबह जब परिजन अपने काम से घर से बाहर थे तभी युवक ने कमरे में पंखे की कुंडी से फंदा लगा लिया। जब मां घर पहुंची तो बेटे को फंदे पर देख उसकी चीखें निकल गई।
शोर मचाने पर गांव के लोग जमा हो गए युवक को फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पंजाब की युवती से करता था प्रेम
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि युवक का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती पंजाब की रहने वाली है और मंगलवार को ही युवती की शादी हुई है। इससे आहत होकर विकास ने अपने कमरे में फंदा लगा लिया।
यह भी पढ़ें: मातम में बदलीं खुशियां, डीजे पर डांस करते बेहोश हुआ कृष्ण, चली गई जान
युवक के पिता पेशे से चालक हैं। जबकि माता सिविल अस्पताल धर्मपुर में आउटसोर्स सफाई कर्मचारी हैं। उधरए डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि धर्मपुर थाना प्रभारी राकेश धीमान मामले की जांच कर रहे हैं। मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
दो बहनों का था इकलौता भाई
विकास दो बहनों का इकलौता भाई था। एक बहन की शादी हो चुकी है और एक अविवाहित हैं। बुढ़ापे के सहारे विकास के यूं चले जाने से माता पिता सदमे से बाहर नहीं आ पा रहे हैं।