मंडी: आजकल हिमाचल के कोने-कोने से नशे के शिकार युवाओं की ख़बरें आना आम सी बात हो गई है। कम उम्र के लड़के-लड़कियों में नशे का प्रचालन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब मंडी कॉलेज के एक युवक को पुलिस ने चिट्टा तस्करी के आरोप में पकड़ा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल:
यह भी पढ़ें : हिमाचल: होटल के रूम में कर रहा था नशा, 22 वर्षीय विशाल चिट्टा लिए अरेस्ट
खबर सामने आ रही है कि पुलिस ने शनिवार रात को बंगला मोहल्ले में एक युवक के पास से लगभग 9.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी युवक की पहचान कर्म सेन निवासी माहन उपमंडल कोटली के रूप में बताई जा रही है, युवक कि उम्र अभी सिर्फ 20 वर्ष ही है।
आरोपी के दोस्त की हुई थी ओवरडोज से मौत
आपको यह बात जानकार हैरानी होगी कि आरोपी युवक कर्म सेन पहले भी मीडिया की सुर्खियां में रह चुका है। कुछ वक्त पहले कर्म सेन के कमरे में उसके एक दोस्त की चिट्टे के ओवरडोज से मौत हो गई थी। हालांकि, उस समय कर्म सेन को काउंसिलिंग के लिए भेजा गया था।
नशा करने के लिए बेचता था नशा
उसके परिवार को कर्म सेन का ध्यान रखने कि नसीहत भी दी गई थी। लेकिन हलिया खबर के मुताबिक कर्म सेन ने नशे का सेवन करना जारी रखा है। इतना ही नहीं उसने नशे का खर्च चलाने के लिए उसने चिट्टे की तस्करी करनी भी शुरू कर दी थी।
बिना चिट्टा लिए नहीं रह पाता था युवक
नशे के कारण दिन प्रतिदिन युवक की हालत बिगड़ती जा रही थी। स्थिति ये हो गई थी कि वो चिट्टे का नशा किए बिना रह नहीं पता था। खुद तो नशे में लिप्त रहता ही था बल्कि आसपास के युवकों को भी चिट्टा सप्लाई करता था। ख़बरों के मुताबिक इसके कमरे में लड़कों की आवाजाही रहती थी।
यह भी पढ़ें : HP बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आउट: बिना इंटरनेट ऐसे चेक करें- जानें प्रक्रिया
एएसपी सागर चंद्र शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। आगे की करवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं।