मंडी। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिनमें कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं। ऐसा ही एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हिमाचल के मंडी जिला से सामने आया है। यहां सतलुज नदी में मिली कार में दो युवकों के शव मिले हैं।
यह दोनों ही युवक 9 मार्च से लापता था। जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। लेकिन पुलिस को बीते रोज सतलुज नदी में इन युवकों की कार मिली। जब कार को बाहर निकाला गया तो दो युवकों के शव कार के अंदर से ही बरामद हुए।
9 मार्च से लापता था दोनों युवक
मामला मंडी जिला के करसोग का है। दरअसल हरिसरन निवासी गांव दरकाली तहसील करसोग जिला मंडी ने पुलिस थाना करसोग में 9 मार्च को अपने पोते और उसके दोस्त की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका पोता भीष्म कुमार अपने दोस्त के साथ कार में तत्तापानी की तरफ गया था, लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटे।
करसोग पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी रिपोर्ट
पुलिस थाना करसोग ने दोनों युवकों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने दोनों युवकों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और सनौगी में घटनास्थल पर पहुंची।
यहां पुलिस ने कुमारसैन पुलिस की मदद से सतलुज नदी में तलाशी अभियान शुरू किया। सतलुज नदी में गाड़ी की तलाश के लिए दमकल विभाग के साथ साथ एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया।
गाड़ी के अंदर मिले दोनों युवकों के शव
बीते रोज बुधवार को एनडीआरफ व दमकल विभाग की टीमों ने तलाशी के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया और सतलुज नदी में जलमग्न हुई गाड़ी को बाहर निकाला। जब गाड़ी को खोला गया तो उसके अंदर दो युवकों के शव बरामद हुए।
दोनों मृतक युवकों की पहचान रजत कुमार (24) पुत्र जयकृष्ण गांव द्राकली और भीष्म (29) सालपुत्र मेहर सिंह गांव द्राकली सेरी बंगलों करसोग के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि डीएसपी करसोग साई दत्तात्रे वर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि आज यानी गुरुवार को पोस्टमार्टम करने के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।