Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeहादसाहिमाचल: छोटी सी लापरवाही पड़ी प्लंबर को भारी, HT लाइन की चपेट...

हिमाचल: छोटी सी लापरवाही पड़ी प्लंबर को भारी, HT लाइन की चपेट में आया

मंडी। एक छोटी सी लापरवाही कब किसी की जिंदगी पर भारी पड़ जाए- इसका ताजा उदाहरण मंडी जिले में देखने को मिला है। जहां पर एचटी लाइन की चपेट में आने से एक प्लंबर की जान चली गई। यह हादसा जिला मंडी के तहत आते बल्ह क्षेत्र के भ्यारटा गांव में पेश आया।

जान गंवाने वाले की पहचान

मृतक कि पहचान दीपक कुमार पुत्र वीर सिंह के रूप में की गई है। दीपक कुमार भ्यारटा गांव का निवासी था, जिसकी उम्र अभी महज़ 36 साल थी।

कैसे हुआ हादसा ?

यह हादसा उस वक्त पेश आया जब दीपक कुमार अपने ही गांव में चमन लाल के घर में प्लंबिंग का काम करने में जुटा हुआ था। रसोईघर के अन्दर काम करने के दौरान जब वह पाइप की फिटिंग कर रहा था तो अचानक उसका पांव फिसला और गलती से उसके हाथ में पकड़ी हुई लोहे की पाइप बिजली की एचटी लाइन पर जा गिरी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: साथियों की चुगली से पकड़ा गया चिट्टा सरगना, उम्र सिर्फ 20 साल

एचटी लाइन में दौड़ रहे तेज करंट के चलते उसे जोरदार झटका लगा, जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने मां चिंतपूर्णी की कसम देकर मांगे वोट: मामला दर्ज

मामले की पुष्टि पुलिस थाना डीएपी हेडक्वार्टर देवराज के द्वारा की गई है। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और नियमानुसार करवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments