Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeउपलब्धिहिमाचल के अनमोल ने पास की UPSC परीक्षा, HAS में भी कर...

हिमाचल के अनमोल ने पास की UPSC परीक्षा, HAS में भी कर चुके हैं टॉप

मंडी। हिमाचल के युवा अपनी प्रतिभा से आए दिन बड़े बड़े मुकाम हासिल कर रहे हैं। आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा है, जहां हिमाचल का युवा नहीं पहुंचा हो। ऐसे ही एक युवा हिमाचल के मंडी जिला के अनमोल हैं। अनमोल ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है। अनमोल ने इस परीक्षा में 438वां रैंक हासिल किया है। अनमोल की इस उपलब्धि से ना सिर्फ उनके परिवार में बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

मंडी के अनमोल ने पाया 438वा रैंक

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को यूपीएससी सिविल मेंस का रिजल्ट घोषित किया है। इस परीक्षा में लखनउ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। जबकि मंडी जिला के अनमोल ने इस परीक्षा में 438वां रैंक हासिल किया। यही नहीं अनमोल ने अभी हाल की में एचएएस की परीक्षा में भी टॉप किया था। अनमोल मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत पौंटा के चुक्कू टांडा के रहने वाले हैं।

1016 अभ्यर्थियों ने पास की परीक्षा

अनमोल के पिता कृष्ण चंद भी एचएएस अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं और गत अगस्त महीने में आरटीओ मंडी के पद से रिटायर हुए हैं। वहीं माता उषा देवी बलद्वाड़ा जिला परिषद वार्ड से जिला परिषद सदस्य हैं। बता दें कि इस बार कुल 1016 अभ्यर्थियों ने प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास की है। यह सभी अभ्यर्थी अब अधिकारी के रूप में चयनित होंगे।

यूपीएससी में पहले 10 नंबर पर आए ये लोग

इस परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों में से सामान्य वर्ग से 347, ईडब्ल्यूएस से 115, ओबीसी से 303 अभ्यर्थियों शामिल हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति से 165 और अनुसूचित जनजाति से 86 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इस परीक्षा में दूसरे नंबर पर अनिमेश प्रधान, तीसरे पर दोनुरू अनन्य रेड्डी, चौथे पर पीके सिद्धार्थ रामकुमार, पांचवें पर रुहानी, छठे पर सृष्टि डबास, सातवें पर अनमोल राठौर, आठवें पर आशीष कुमार, नौवें पर नौशीन और दसवें पर एश्वर्यम प्रजापति ने बाजी मारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments