कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद प्रदेश में नशे का काला कारोबार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामले में हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुल्लू पुलिस ने ब्यासर में एक व्यक्ति से चरस की बड़ी खेप बरामद की है।
चरस के खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर बरामद की गई चरस की खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को देखकर लगा घबराने
मिली जानकारी के अनुसार, जिला कुल्लू के पतलीकूहल क्षेत्र की पुलिस टीम बालू पधर में ब्यासर के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान वहां सामने से आ रहा जिला कुल्लू का रहने वाला जयचंद पुलिस को देखकर घबरा गया। इसके चलते पुलिस को उसकी हरकतों पर शक हुआ तो पुलिस ने शक के आधार पर उसे तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान पुलिस को जयचंद से 700 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत चरस की खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गहनता से की जाएगी पूछताछ
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गोकुल चंद्रन ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि चरस के साथ पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि वो यह नशे की खेप कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था। इस तस्करी में जुड़े बाकी लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पुलिस की लाखों कोशिशों के बावजूद प्रदेश में नशे का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। आए दिन प्रदेशभर से इस कारोबार से जुड़े कई लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के हर जिला की पुलिस ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का जिम्मा ले लिया है।