कुल्लू। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के कुल्लू जिला में हुआ है। यहां हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह युवक बैक होती जीप और पीछे चट्टान के बीच में आ गया और उसकी जीप और चट्टान के मध्य दबने से मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
चट्टान और बैक होती जीप के बीच दबा युवक
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कुल्लू जिला के निरमंड स्थित उरटू गांव में हुआ है। मृतक युवक जीप के साथ हेल्पर का काम करता था। बताया जा रहा है कि जीप में सामान भरा हुआ था।
जीप को एक नियत स्थान पर रोकने के लिए जब चालक जीप को बैक करने लगा तो हेल्पर युवक ढलान होने के चलते जीप के टायर के नीचे गुटखा देने के लिए उतरा था, ताकि जीप पीछे की ओर ना जाए।
युवक की मौके पर मौत
बैक होती जीप के टायर के नीचे जब हेल्पर युवक ने गुटखा लगाया तो गुटखा और टायर के बीच संतुलन सही ना होने से गाड़ी असुंतलित हो गई और चालक ने भी जीप पर से नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते जीप एक दम से पीछे की तरफ लुढ़कने लगी और पीछे चट्टानों और गाड़ी के बीच हेल्पर युवक दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही निरमंड पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतक युवक के परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में अपराधी बेलगाम: VHP नेता को भेज दिया परलोक, दोनों आरोपी फरार
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू डॉ गोकुल चंद्रन कार्तिकेय ने बताया कि यह दुर्घटना किन कारणों के चलते हुईए पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। अगर जीप का चालक इसमें दोषी पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।