Tuesday, November 5, 2024
spot_img
Homeअपराधनशे में चूर हिमाचल की तीन लड़कियों का वीडियो वायरल: कौन जिम्मेदार...

नशे में चूर हिमाचल की तीन लड़कियों का वीडियो वायरल: कौन जिम्मेदार ?

कुल्लू। हिमाचल की युवा पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ रही है। कई बार सुनसान जगहों पर युवकों की मंडली नशा करने के लिए जमा होती देखी जा सकती है। यह युवा शराब से लेकर चरस चिट्टा और ना जाने कौन कौन से नशे कर रहे हैं। लेकिन अब इन युवकों के साथ साथ युवतियां भी नशे के दलदल में धंसती दिख रही है। कई बार युवतियों के नशा करते वीड़ियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है।

तीन लड़कियों का नशा करते वीडियो वायरल

हिमाचल के कुल्लू जिला से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें तीन लड़कियां सिगरेट पीती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में दिखने वाली तीनों लड़कियां कुल्लू जिला की बताई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बरामद हुई 1.1 करोड़ की शराब: अब तक की सबसे बड़ी खेप!

लड़कियों को देख कर लग रहा है कि यह तीनों की नाबालिग हैं। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। लोग यह सोचने पर मजबूर हो रहे हैं कि हमारी युवा पीढ़ी किस रास्ते पर जा रही है।

पहले भी वायरल हुआ था इन लड़कियों का वीडियो

बताया जा रहा है कि इन तीन लड़कियों का वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद लोग तरह तरह की बातें कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: कटी अंगुली लेकर घूमता रहा बुजुर्ग, पर्ची ही नहीं बनाई इलाज क्या करते

अब एक बार फिर इन तीनों लड़कियों का नशे का सेवन करते हुए वीडियो सामने आने के बाद लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि हमारी युवा पीढ़ी किस तरफ जा रही है। वीडियो में यह लड़कियां मजे से धुंए के छल्ले उड़ा रही हैं।

नशे का बढ़ता चलन चिंता का विषय

बता दें कि अकसर यह कहा जाता है कि लड़के नशे के दलदल में धंस रहे हैं। लेकिन कई बार इस तरह के वीडियो सामने आने से लड़कियों के नशा करने की बातें सामने आ जाती हैं।

यह भी पढ़ें : पालमपुर मामला: युवती के इलाज में भी राजनीति, अब सरकारी आदेश हुआ जारी

लोग अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं, लेकिन यह युवा पीढ़ी स्कूल ना जाकर इस तरह नशे का सेवन करने लगते हैं, जो कि चिंता का विषय है। लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments