मनाली। हिमाचल में पुलिस की सख्ती के बाद भी नशे का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस आए दिन इन नशा माफिया को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। बावजूद इसके नशे का यह काला कारोबार खत्म नहीं हो रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने अब एक व्यक्ति को चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास पुलिस को 2 किलो से भी अधिक चरस मिली है।
2 किलो 23 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने दो किलो से भी अधिक चरस की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपी चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लाया था।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पकड़ा आरोपी
बताया जा रहा है कि मनाली पुलिस की टीम ने चिचोगा के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस का गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति कार में चरस की बड़ी खेप लेकर जा रहा है। जिस पर पुलिस ने आने जाने वाले वाहन चालकों की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस ने एक कार एचपी 01 के-6220 को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान कार सवार युवक के कब्जे से पुलिस को 2 किलो 23 ग्राम चरस बरामद हुई।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
आरोपी की पहचान धर्मेंद्र कुमार मिंटू (30) पुत्र भूप सिंह निवासी गांव शडाण, तहसील गोहर (मंडी) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: अकेले सब्जी काट रही थी महिला, तभी आ धमका टिंकू और लूट ली आवरू
आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी कुल्लू डॉ. गोकुल कार्तिकेयन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।