कुल्लू। हिमाचल में शराब के शौकीन लोगों की जेब पर इस वित्त वर्ष अधिक भार पड़ने वाला है। प्रदेश के ठंडे जिला में शुमार कुल्लू में शराब के ठेकों में शराब के दाम काफी बढ़ गए हैं। हर शराब की बोतल पर 30 से 60 फीसदी तक दामों में वृद्धि की गई है। इसका एक बड़ा कारण शराब के ठेकों की नीलामी पिछले साल से अधिक दामों पर होना बताया जा रहा है। वहीं बीयर की एक बोतल 300 रुपए में मिल रही है।
300 से 400 रुपए तक बढ़े प्रति बोतल के दाम
महंगे दामों पर शराब के ठेकों की नीलामी होने के कारण ही अब प्रदेश भर के शराब ठेकेदारों ने भी ठेकों पर शराब के रेट बढ़ा दिए हैं। शराब पीने के शौकीन लोगों को पहली अप्रैल से ठेकों पर महंगे दामों पर शराब मिल रही है। जिसके चलते अपनी शाम रंगीन करने वालों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है और उनकी रंगीन शाम खराब हो रही है।
300 रुपए में मिल रही बीयर की बोतल
बताया जा रहा है कि जिला कुल्लू में जो शराब की बोतल पहले 500 रुपए में मिलती थी, उसके लिए अब लोगों को 700 रुपए तक देने पड़ रहे हैं। ऐसे में महंगी शराब की बोतल के दाम भी अब 300 से 400 रुपए तक बढ़ा दिए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पत्नी की बेवफाई सहन नहीं कर पाया पति, प्रेमी की कर दी…
यही नहीं बीयर की बोतल के दाम भी बढ़ गए हैं। कुल्लू में अब बीयर की बोतल 300 रुपए में मिल रही है। शराब की बोतल के दामों के प्रिंट रेट की लिस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
पड़ोसी राज्यों से बढ़ेगी शराब की तस्करी
बता दें कि हिमाचल में शराब के महंगी हो गई है। वहीं पड़ोसी राज्यों में शराब सस्ते दामों पर मिल रही है। ऐसे में अब बाहरी राज्यों से शराब की तस्करी बढ़ जाएगी। जिससे सरकार के राजस्व को भी खासा नुकसान होगा।
पिछले साल के मुकाबले 10 करोड़ रुपए अधिक में बिके ठेके
वहीं अगर इस बार शराब के ठेकों की नीलामी की बात करें तो जिला कुल्लू में मार्च माह में 6 यूनिटों की नीलामी का विभाग द्वारा आरक्षित मूल्य 1 अरब 73 करोड़ 07 लाख 38 हजार 015 रुपये निर्धारित गया था। जबकि उच्चतम बोली 1 अरब 83 करोड़ 91 लाख 51 हजार 980 रुपये पर बोलीदाता द्वारा लगाई गई, जोकि निर्धारित आरक्षित मूल्य से 10 करोड़ 84 लाख 13 हजार 965 रुपये अधिक रहा। जो आरक्षित मूल्य से 6.26 प्रतिशत अधिक है।