Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: कार में ले जा रहे थे लाखों की चरस, पुलिस ने...

हिमाचल: कार में ले जा रहे थे लाखों की चरस, पुलिस ने अरेस्ट किए दोनों आरोपी

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए चलाए अनेकों अभियानों में सरकार ने करोड़ों रुपए स्वाहा किए। पुलिस व अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भी अनेकों जागरूकता अभियान चलाए गए। मगर इस सब के बावजूद भी नशा तस्करों के हौसले आसमान छू रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला कुल्लू से सामने आया है, जहां पुलिस को नाकाबंदी के दौरान एक वाहन से भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद हुई है।

इतना सारा नशा हुआ बरामद, जानें

मिली जानकारी के अनुसार, जिला कुल्लू के अंतर्गत आते पुलिस थाना बंजार की एक टीम चियुटा पुल के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों को निरीक्षण के लिए रोक रही थी। इस बीच जब वहां से एक कार जिसका नंबर HP 35-1512, गुजर रही थी तो पुलिस ने उसे चैकिंग के लिए रोका।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: खड़ी स्कूटी में जा घुसी ट्रिपल सवारी बाइक, अस्पताल ले गए पर..

उस समय कार में दो लोग ही सवार थे। पुलिस द्वारा जब गहनता से तलाशी की तो उनसे 1 किलो 463 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े गए नशे की कीमत अंतरराष्ट्रीय नशा बाजार में चार- साढ़े चार लाख रुपए के आसपास की बताई जा रही है. पुलिस ने बरामद नशे को जब्त कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

ये रही आरोपियों की पहचान

एस पी कुल्लू डॉ कार्तिकेय गोकुल चंद्रन द्वारा मामले की पुष्टि करते हुए बताया गया कि चरस की खेप के साथ हिरासत में लिए गए युवकों में एक की पहचान कार चालक सुरेश कुमार पुत्र दीप राम उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। सुरेश तहसील सुन्नी जिला शिमला का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: ताऊ ने अपनी ही भतीजी को कर दिया था प्रेग्नेंट, मिली ये सजा

वहीं, दूसरे आरोपी की पहचान बिट्टू पुत्र गुलाब सिंह उम्र 29 के रूप में हुई है। बिट्टू तहसील करसोग जिला मंडी का रहने वाला है। बंजार पुलिस द्वारा थाना बंजार में दोनों युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के 20 व 25 तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments