कुल्लू। हिमाचल में आए दिन लोगों की मौत हो रही है। कई जगहों पर लोगों के संग्दिध शव मिल रहे हैं। बीते रोज ही जहां शिमला के रामपुर में एक महिला का जंगल में निर्वस्त्र शव मिला था। वहीं रोहड़ू में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। इसी बीच अब ऐसा ही एक और शव हिमाचल के कुल्लू जिला में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह शव नदी किनारे मिला है।
कुल्लू में नदी किनारे मिला 30 वर्षीय युवक का शव
मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला के पारला भुंतर में ब्यास पार्वती नदी के किनारे पर एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की मौत कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटे ने अपने पिता पर उड़ेला पेट्रोल और लगा दी माचिस
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय रोशन लाल पुत्र शौंकी, जबलपुर मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। युवक यहां पर मसाज का काम करता था।
मसाज का करता था काम
बताया जा रहा है कि जब कुछ लोग नदी किनारे गए तो उन्होंने वहां पर युवक को पड़े हुए देखा। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को भी सूचित किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के इस पार्क में मिला 24 साल का रविंद्र, रस्सी काटकर नीचे उतारा गया
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि युवक का शव मिला था, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दबा ड्राइवर, चिल्लाता रहा पर कोई ना आया
रामपुर में महिला का मिला था नग्न शव
बता दें कि हिमाचल में पिछले दो दिनों में तीन लोगों के शव मिल चुके हैं। इससे पहले शिमला के रामपुर में एक महिला का जंगल में शव मिला था। महिला के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था।
यह भी पढ़ें: HRTC बस से कार चालक की हुई जोरदार टक्कर, नहीं बच पाई जान; पसरा मातम
33 वर्षीय यह महिला चिड़गांव की बताई गई है, जो दो दिन पहले एक शादी समारोह में जाने के लिए घर से निकली थी, और तभी से गायब थी। वहीं रोहड़ू के पार्क में भी एक युवक का शव मिला था।