कांगड़ा। हिमाचल में आए दिन हो रहे दर्दनाक सड़क हादसों में कई घर उजड़ रहे हैं। कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं। इन हादसों में लोगों की मौत के बाद उनके परिवार को कभी ना भरने वाले जख्म मिलते हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा आज यानी शुक्रवार सुबह हिमाचल के कांगड़ा जिला में हुआ है। यहां हुए सड़क हादसे में एक 19 साल के बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
कांगड़ा के कच्छयारी में पिकअप बाइक में टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कांगड़ा बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर कच्छयारी में हुआ है। यहां एक बाइक सवार युवक की एक पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
दर्दनाक हादसे में युवक की मौत
इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 19 वर्षीय अभिषेक कुमार पुत्र संजय कुमार निवासली कलेड़ तहसील नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर अभिषेक मटौर से नगरोटा बगवां की तरफ जा रहा था। जब वह कच्छयारी में पहुंचा तो उसकी एक पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
घायल ने टांडा पहुंचने के कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: बाइक पर आए दो सवारों ने डेरा प्रमुख पर चलाई गोलियां, नहीं बची जान
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।