कांगड़ा: व्यवस्था परिवर्तन की दुहाही देने वाली हिमाचल में कांग्रेस की सरकार को आज पालमपुर में लोगों द्वारा आईना दिखाया जा रहा है। बीते कल पालमपुर में कॉलेज छात्रा पर एक युवक द्वारा दराट से जानलेवा हमला किए जाने परए आज सुबह से ही वहां लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं।
लोगों में सरकार और कानून व्यवस्था के खिलाफ काफी रोष है। लोगों का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। दो दिन में दो ऐसे मामले पालमपुर में हो चुके हैं। बावजूद इसके सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
जय राम बोले, हिमाचल में बढ़ गया गुंडाराज
बताते चलें कि नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भी सुक्खू सरकार को आड़े हाथों लिया है। पालमपुर में कॉलेज छात्रा पर हुए हमले को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। जय राम ठाकुर अपने गृह जिला में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थेए जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के मात्र सवा साल के कार्यकाल में देवभूमि हिमाचल में गुंडाराज बढ़ गया है।
लोगों ने युवक के खिलाफ मांगी सख्त कार्रवाई
लड़की पर किए जानलेवा हमले के बाद लोग भी सड़कों पर उतर आए और जोरादर प्रदर्शन किया। लोगों ने दोषी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग उठाई है। विदित रहे कि बीते कल पालमपुर बस स्टैंड पर एक युवक ने कॉलेज छात्रा पर दराट से हमला कर दिया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: युवक ने युवती पर चला दिया दराट, एक साथ किए कई वार
युवक ने एक एक कर कई वार छात्रा पर किए, जिससे उसके सिर, हाथ सहित शरीर के कई हिस्सों में गहरे घाव हो गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल लड़की पीजीआई रेफर
घायल लड़की को पहले मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया था, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा की युवक से जान पहचान थी, लेकिन बाद में युवती ने युवक से बात करना बंद कर दिया था। जिससे आहत होकर युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया।