Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeहादसाहिमाचल: विद्युत लाइन की चपेट में आया 27 वर्षीय युवक, मां-बाप को...

हिमाचल: विद्युत लाइन की चपेट में आया 27 वर्षीय युवक, मां-बाप को छोड़ गया अकेला

कांगड़ा। हिमाचल में दर्दनाक हादसों का दौर जारी है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हिमाचल के कांगड़ा जिला में हुआ है। यहां बिजली की तारों की चपेट में आने से एक 27 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। यह युवक प्लंबरिंग का काम कर अपने माता पिता की आर्थिकी को मजबूत करने में सहायता करता था। युवक की मौत से उसके माता पिता को गहरा सदमा लगा है।

बिजली का करंट लगने से युवक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कांगड़ा जिला के पालमपुर क्षेत्र के पुलिस थाना भवारना के तहत आते फरेढ़ गांव में बीते रोज को हुआ है। मृतक युवक की पहचान अमित चौधरी (27) पुत्र हेम राज चौधरी गांव घडोरल पंचायत गड़ियाडा (मैंहजा) के रूप में हुई है। युवक प्लंबरिंग का काम करता था। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय भी युवक अपने काम में व्यस्त था।

प्लंबरिंग का काम करते बिजली की तारों की चपेट में आया

बताया जा रहा है कि अमित चौधरी बीते रोज फरेढ़ गांव में ही एक भवन में प्लंबरिंग का काम कर रहा था। वह एक पाईप को लेकर भवन की छत पर चढ़ा हुआ था। इसी बीच छत के ऊपर से गुजर रही 11केवी विद्युत लाइन से उसने हाथ में पकड़ी लोहे की पाइप टच हो गई। जिससे युवक को करंट का जोरदार झटका लगा और छत से नीचे गिर पड़ा।

करंट लगने से छत से नीचे गिरा युवक

हादसे के बाद भवन मालिक और अन्य ग्रामीणों ने युवक को उठा कर तुरंत ही पालमपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने अमित चौधरी को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ भवारना केहर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

क्या कहते हैं बिजली विभाग के एसडीओ

इस बारे बिजली विभाग मारंडा की एसडीओ रिद्धिमा चौधरी ने कहा कि मौके से फील्ड रिपोर्ट मंगवाई जा रही है। अगर भवन बिजली की तारों के नीचे बना है, तब मालिक को नोटिस जारी किया गया था या नहीं यह देखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: खेतों में गई नानी और दोहती को लगा करंट, दोनों स्वर्ग सिधारी

बता दें कि आज यानी शनिवार को भी कांगड़ा जिला में खेत में बिजली का करंट लगने से नानी और उनकी पांच साल क दोहती की मौत हो गई थी।

https://www.facebook.com/news4himalayans

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments