कांगड़ा/मोहाली। हिमाचल में आए दिन महिलाओं और युवतियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां के एक युवक ने युवती को होटल में ले जाकर पहले शराब पिलाई और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। युवती से दुष्कर्म चंडीगढ़ के मोहाली में किया गया है।
धर्मशाला घूमने आई थी युवती
मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ की एक युवती कुछ साल पहले हिमाचल के धर्मशाला में अपने दोस्तों के साथ घूमने आई थी। यहां पर उसकी मुलाकात नूरपुर के रहने वाले अक्षय कुमार से हो गई।
इस बीच दोनों के बीच दोस्ती हो गई और दोनों में फोन पर बात होने लगी। इसी बीच युवक ने चंडीगढ़ के एक होटल में ले जाकर युवती से दुष्कर्म किया। युवती ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।
होटल के कमरे में पिलाई शराब, फिर लूटी आवरु
युवती ने मामले की शिकायत पंचकूला थाना में दर्ज करवाई थी। लेकिन पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर इस मामले को वारदात स्थल के आधार पर सोहाना थाना पुलिस को भेज दिया है।
पुलिस को सौंपी शिकायत में युवती ने बताया कि वह पिछले साल फरवरी में अपने दोस्तों के साथ हिमाचल स्थित धर्मशाला घूमने के लिए गई थी। वहीं पर उसकी मुलाकात अक्षय से हुई और दोनों में दोस्ती हो गई।
शराब के नशे में उसके साथ बनाए संबंध
युवती ने बताया कि पिछले साल 17 जुलाई को अक्षय उससे मिलने के लिए चंडीगढ़ आया। अक्षय ने उसे सेक्टर . 80 स्थित एक होटल में बुलाया। जब वह उससे मिलने होटल पहुंची तो उसने उसे जबरन शराब पिलाई और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। यहीं नहीं अक्षय ने उसे धमकाया कि अगर इस बात का किसी के सामने खुलासा किया तो वह उसका नुकसान कर देगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
युवती ने अपने साथ हुई घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया। जिसके बाद युवती ने परिजनों के साथ पंचकूला थाना में मामला दर्ज करवाया। पंचकूला पुलिस ने इस मामले को सोहाना थाना को भेज दिया है। सोहाना थाना ने अक्षय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।