जसूर (कांगड़ा)। हिमाचल की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है। आए दिन छोटी उम्र के युवा नशे के साथ पकड़े जा रहे हैं। कई बार तो अधिक नशा करने से कई युवाओं की मौत भी हो रही है।
ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां एक युवक की चिट्टे की ओवरडोज से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था, वहीं पर उसने चिट्टे का नशा कर लिया और उसकी मौत हो गई।
कांगड़ा के नूरपुर से सामने आया मामला
मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला के पुलिस थाना नूरपुर के तहत आते तलाड़ा गांव में एक 23 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मंे मौत हो गई। मृतक युवक बद्दी में नौकरी करता था और छुट्टी पर घर आया था। युवक की मौत पर मृतक के भाई ने पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है और मामले की जांच की मांग उठाई है।
दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था युवक
मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय सौरभ निवासी तलाड़ा के रूप में हुई है। नूरपुर थाना में सौंपी शिकायत में मृतक के भाई गौरव पठानिया पुत्र दलजीत सिंह निवासी तलाड़ा ने बताया कि उसका भाई सौरभ बद्दी में एक कंपनी में नौकरी करता था। वह 9 मार्च को छुट्टी लेकर घर आया था। 10 मार्च को सौरभ अपने दोस्तों के साथ पार्टी में गया था।
चिट्टा लेने के बाद युवक की संदिग्ध मौत
दलजीत के अनुसार पार्टी के दौरान ही सौरभ एक अन्य दोस्त अनिल कुमार निवासी पंजासरा से चिट्टा लेने के लिए चला गया। चिट्टे को लेने से उसके भाई की मौत हो गई। वहीं दलजीत की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं जवान बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमें में है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा। हालांकि मृतक युवक के शरीर पर किसी तरह का कोई चोट का निशान नहीं मिला है।
प्राथमिक स्तर पर यह मामला सीआपी 176 के तहत दर्ज किया गया था, लेकिन मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अब मामला आईपीसी 304 में स्थानांतरित कर दिया गया है। आरोपी अनिल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक सौरभ पठानिया पुलिस रिकार्ड में इस मामले में पहले से था।