Thursday, October 10, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: सड़क किनारे खड़े ट्रक में मिली चालक की देह, पसरा मातम

हिमाचल: सड़क किनारे खड़े ट्रक में मिली चालक की देह, पसरा मातम

कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक ट्रक के अंदर चालक का शव मिला है। यह ट्रक कांगड़ा से मात्र तीन किलोमीटर दूर वीरता में खड़ा था। चालक की मौत कैसे हुई, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। चालक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

वीरता में खड़े ट्रक में मिला चालक का शव

मिली जानकारी के अनुसार आज यानी सोमवार सुबह वीरता स्थित ग्रोवर ट्रांसपोर्ट में एक निजी ट्रक में कंपनी का चालक मृत मिला है। वीरता स्थित ग्रोवर ट्रांसपोर्ट के मालिक कुश ग्रोवर ने बताया कि देर रात करीब 3 बजे ट्रक ड्राइवर उनकी ट्रांसपोर्ट में ट्रक लेकर आया था।

सुबह ट्रक में झांक कर देखा तो हुआ खुलासा

आज सोमवार सुबह रोजाना की तरह बाकी ट्रक चालकों के साथ ट्रक ड्राइवर को भी ट्रक से माल उतरवाने के लिए आवाज लगाई गई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। जब अन्य चालकों ने ट्रक की खिड़की से झांक कर देखा तो चालक बेसुध हालत में दिखा। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 23 साल की युवती ड्रग्स के बड़े सप्लायर के साथ धरी छात्रों को बेचने आए थे नशा

पुलिस कर रही मामले की जांच

मौके पर पहुंची कांगड़ा पुलिस ने ड्राइवर के मालिक एवं उसके परिवार वालों को सूचना दी। वहीं शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

लुधियाना में जिंदा जल गया था ट्रक चालक

बता दें कि दो दिन पहले भी हिमाचल का एक ट्रक चालक लुधियाना में जिंदा जल गया था। पंजाब ;च्नदरंइद्ध के लुधियाना में नेशनल हाईवे पर ट्रक में रात को अचानक आग लग गई थी। यह घटना शनिवार सुबह हुई थी।

यह भी पढ़ें : HRTC चालक Volvo बस में दिल्ली से लाता था नशा, 8 किलो ड्रग्स के साथ पकड़ा

बताया जा रहा है कि खन्ना के बीजा के पास शुक्रवार रात ड्राइवर ने आराम करने के ट्रक को पेट्रोल पंप के बाहर खड़ा किया था और खुद वह केबिन में सो गया। शनिवार अल सुबह अचानक ट्रक में आग लग गई और चालक जिंदा जल गया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments