Tuesday, October 8, 2024
spot_img
Homeयूटिलिटी'मोदी पर है भरोसा- इसलिए दिया इस्तीफ़ा: सुक्खू सरकार में प्रताड़ित हो...

‘मोदी पर है भरोसा- इसलिए दिया इस्तीफ़ा: सुक्खू सरकार में प्रताड़ित हो रहे थे’

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजनीति के समीकरण आज उस समय बदल गए, जब हिमाचल के तीन निर्दलीय विधायकों ने हिमाचल विधानसभा पहुंच कर विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा को अपना इस्तीफा सौंपा। इस दौरान तीनों निर्दलीय विधायकों देहरा से होशियार सिंह, नालागढ़ से केएल ठाकुर और हमीरपुर से आशिष शर्मा के साथ नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी पर है पूरा भरोसा

विधानसभा सचिव को इस्तीफा सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए तीनों निर्दलीय विधायकों ने कहा कि उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है। अब वह बीजेपी की टिकट पर दोबारा चुनाव लड़ेंगे और क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाएंगे। बताया जा रहा है कि तीनों निर्दलीय विधायक जल्द ही अब बीजेपी ज्वाइन करेंगे, यही नहीं इनके साथ कांग्रेस के छह बागी भी भगवा चोला पहन कर ही हिमाचल लौटेंगे।

लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था

अपना इस्तीफा सौंपने के बाद तीनों विधायकों ने कहा कि सुक्खू सरकार में उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उनके क्षेत्र के विकास कार्य रोक दिए गए थे। उन्होंने बीजेपी में जाने का यह फैसला अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लिया है। उन्होंने सीएम सुक्खू पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू बदले की राजनीति कर रहे थे।

सुक्खू सरकार हमारे और परिवार पर बना रही झूठे केस

प्रदेश सरकार उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित कर रही है। उन पर और उनके परिवार पर झूठे केस बनाए जा रहे हैं। तीनों विधायकों ने कहा कि अब संकट के बादल छंट गए हैं। उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अब वह भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करेंगे और दोबारा से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। जिससे की अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास को रफ्तार मिलेगी।

पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा हिमाचल

तीनों विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सशक्त पीएम बताया और कहा कि उनके नेतृत्व में ही हिमाचल के विकास की नई गाथा लिखी जा सकती है। पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आगे बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए ही हम तीनों ने भी बीजेपी में जाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे और सुक्खू सरकार की नाकामियों को जनता के सामने रखेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments