हमीरपुर। हिमाचल में आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है। ज्यादातर युवा वर्ग अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के हमीरपुर जिला में हुआ है। यहां एक डंगे की शटरिंग के अचानक युवक पर गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। शटरिंग गिरने से घायल युवक को उसके पिता ने कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया था।
शटरिंग के नीचे दबने से युवक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिला के पुलिस थाना नादौन के तहत आते क्षेत्र में फोरलेन निर्माण का कार्य चल रहा था। यहां एक डंगा लगाने के लिए लोहे की प्लेटों की शटरिंग की गई थी।इसी बीच अचानक से शटरिंग नीचे गिर गई और लोहे की भारी भरकम प्लेटों के नीचे आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उसके पिता ने कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
डंगे को लगाई लोहे की शटरिंग युवक पर गिरी
यह हादसा नादौन अस्पताल के पास ही चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान हुआ है। नागरिक अस्पताल नादौन में घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर रैफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान ही युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डंगे के निर्माण कार्य का ठेका मृतक युवक के पिता ने ही लिया था।
पिता ने कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल
इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 29 वर्षीय धनवीर पुत्र मकबूल निवासी नेपाल के रूप में हुई है। युवक लंबे समय से अपने परिवार के साथ नादौन के वार्ड नंबर एक में रह रहा था। युवक शादीशुदा था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पत्नी की बेवफाई सहन नहीं कर पाया पति, प्रेमी की कर दी…
धनवीर के पिता मकबूल ने ही इस डंगे का ठेका ले रखा था। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी नादौन बाबूराम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का भी दौरा किया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।