हमीरपुर। हिमाचल में आए दिन महिलाओं की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। ज्यादातर मामलों में महिलाएं घर में हुए छोटे मोटे झगड़े के बाद अपनी जान दे रही हैं। महिलाओं के इस तरह के खौफनाक कदम से ना सिर्फ दो परिवार उजड़ रहे हैं, बल्कि छोटे छोटे बच्चों के सिर से भी मां का साया भी उठ रहा है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के हमीरपुर जिला से सामने आया है।
जहरीला पदार्थ निगलने से विवाहिता की मौत
मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिला के पुलिस थाना नादौन के तहत आते धंगड़ गांव में एक महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जहरीला पदार्थ निगलने से महिला की मौत हो गई। महिला ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। बड़ी बात यह है कि महिला के दो छोटे छोटे बच्चे हैं, जो मां को ढूंढ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ढ़ाई घंटे फंसा रहा ड्राइवर, अस्पताल ले गए मगर देर हो चुकी थी
कारणों का नहीं हुआ खुलासा
मृतक महिला की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है। मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय रीना देवी पत्नी सुरेंद्र कुमार निवासी धंगड़ गांव नादौन हमीरपुर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल शर्मसार: बच्ची को छोटी जाति का कहकर दूर हटाया, कोने में दिया खाना
बता दें कि महिला ने बीती रात यानी शुक्रवार शनिवार की आधी रात को जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। जैसे ही परिजनों को महिला की बिगड़ती तबीयत के बारे में पता चला तो वह उसे लेकर तुरंत ही नजदीकी नादौन अस्पताल लेकर पहुंचे।
अस्पताल में हुई महिला की मौत
बताया जा रहा है कि अस्पताल में पहुंचाने के थोड़ी ही देर बाद महिला की मौत हो गई। हालांकि महिला ने जानबुझ कर या अनजाने में जहर निगला है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : मनाली ब्रीफकेस मामला: शादीशुदा निकला प्रेमी, ऑटो वाले की बेटी थी शीतल
महिला के दो छोटे छोटे बच्चे
पुलिस को दिए बयान में मृतक महिला के पति सुरेंद्र ने बताया कि वह बंगलूरू में एक निजी कंपनी में काम करता है और कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था। उसके दो बच्चे भी हैं, जो अब मां के लिए रो रहे हैं। इस हादसे से पूरा परिवार सदमें में है। दो छोटे छोटे बच्चों को पता ही नहीं है कि उनकी मां अब सदा के लिए उन्हें छोड़ कर चली गई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं घटना की पुष्टि करते हुए नदौन थाना के प्रभारी बाबूराम शर्मा ने कहा कि उक्त मामले की जांच जारी है। महिला के शव को पोस्टमार्टम करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उनके अनुसार मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।