हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक छात्रा की गोद में रखे मोबाइल फोन में आग लग गई। छात्रा अपनी क्लास में बैठी थी। आग लगने से घबराई छात्रा ने मोबाइल को तुरंत ही खिड़की से बाहर की तरफ फेंक दिया। जहां गिरते ही मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज सुन कर शिक्षण संस्थान के छात्रों में दहशत फैल गई। घटना के समय क्लासरूम में 40 के करीब छात्र छात्राएं मौजूद थे।
आईटीआई के अंदर हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हमीरपुर शहर के मुख्य बाजार में स्थित एक निजी आईटीआई संस्थान की है। इस संस्थान की एक छात्रा जब अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रही थी, तब उसने अपना रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन अपनी गोद में रखा हुआ था। इसी बीच अचानक से छात्रा की गोद में रखे मोबाइल में आग लग गई। फोन में आग लगी देख छात्रा घबरा गई और उसने तुरंत ही जलते हुए मोबाइल को उठा कर बाहर की तरफ मुख्य सड़क की ओर फेंक दिया।
जलते मोबाइल में हुआ ब्लास्ट
बताया जा रहा है कि जैसे ही जलता हुआ मोबाइल फोन चारदीवारी वाले साइन बोर्ड में जाकर गिरा, तो उसमें जोरदार धमाका हुआ और साइन बोर्ड में भी आग लग गई। इसी बीच आईटीआई प्रबंधन और अन्य छात्रों ने तुरंत की बिजली की मेन सप्लाई को बंद कर साइन बोर्ड के अंदर पानी की बाल्टियां फेंकी और आग को बुझाया। यह घटना इमारत की तीसरी मंजिल पर हुई थी।
घटना के समय क्लासरूम में थे 40 बच्चे
बता दें कि आईटीआई के साथ ही कपड़ों के अलावा अन्य दुकानें भी हैं। इस हादसे में उन दुकानों में भी आग लग सकती थी। वहीं स्थानीय लोगांे की मानें तो अगर मोबाइल क्लासरूम के अंदर ही ब्लास्ट हो जाता तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी। क्योंकि घटना के समय क्लासरूम में 40 के करीब छात्र छात्राएं मौजूद थे।
https://www.facebook.com/news4himalayans
मोबाइल फटने की घटना के बाद घबराई छात्रा सीधे घर चली गई। वहीं अकादमी के एक शिक्षक ने बताया कि मोबाइल फटने के संबंध में अब तक पुलिस या मोबाइल डीलर के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: स्लिप होकर मशीन में गिरा युवक, पत्नी, दो बच्चियों को छोड़ गया पीछे