Tuesday, October 8, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: कॉफी शॉप वाले से पर्यटकों का झगड़ा, मुंह के बल गिरने...

हिमाचल: कॉफी शॉप वाले से पर्यटकों का झगड़ा, मुंह के बल गिरने से की मौ*त

धर्मशाला। हिमाचल के पर्यटक स्थलों पर अकसर सैलानियों और स्थानीय लोगों के बीच लड़ाई झगड़े की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक झगड़ा कांगड़ा जिला के मैक्लोडगंज में कॉफी शॉप संचालक और पर्यटकों के बीच हुआ है। जिसमें पंजाब के एक पर्यटक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

मैक्लोडगंज के भागसूनाग में हुई मारपीट

यह घटना मैक्लोडगंज पुलिस थाना के तहत भगसूनाग में टैक्सी स्टैंड के पास ही आज सुबह करीब 11 बजे के आसपास एक कॉफी शॉप पर हुई। पुलिस थाना मैक्लोडगंज को सौंपी शिकायत में 23 वर्षीय हरमनप्रीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह ने बताया कि वह पंजाब के फगवाड़ा से अपने तीन अन्य रिश्तेदारों के साथ बीती रात को मैक्लोडगंज के भागसूनाग घूमने पहुंचे थे।

कॉफी शॉप में प्रवेश को लेकर हुआ था झगड़ा

आज गुरुवार सुबह वह नाश्ता करने के लिए भागसूनाग चौक की तरफ आर्यन कॉफी शॉप पर पहुंचे। जहां कॉफी शॉप के मालिक होशियार सिंह उनके साथ बहसबाजी करने लगा। बहसबाजी को देख कर कुछ स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे और उनके साथ धक्का मुक्की करने लगे। जिससे उसके दोस्त संजीव, जीजा नवदीप जमीन पर मुंह के बल गिर गए। घायल नवदीप को तुरंत ही स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला रैफर कर दिया। लेकिन उनकी मौत हो गई।

जमीन पर गिरा पर्यटक, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

शिकायतकर्ता ने बताया कि कॉफी शॉप के मालिक और उसके अन्य साथियों ने उनके साथी को मौत के घाट उतारा है। मारपीट में उसके दो अन्य साथियों को भी चोटें आई हैं। वहीं हरमनप्रीत की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति की पहचान मृतक की पहचान पंजाब के कपूरथला के फगवाडा के रहने वाले नवदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह के तौर पर की गई है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कांगड़ा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने छह लोगों को मामले में आरोपी बनाया है। अभी इस झगड़े में किसी हथियार के इस्तेमाल का खुलासा नहीं हुआ है। पर्यटक की मौत हैड इंजरी भी मानी जा रही है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: स्लिप होकर मशीन में गिरा युवक, पत्नी, दो बच्चियों को छोड़ गया पीछे

https://www.facebook.com/news4himalayans

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments