शिमला। हिमाचल कांग्रेस के छह बागियों ने आज शनिवार को आखिरकार बीजेपी का दामन थाम ही लिया। आज दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में हिमाचल कांग्रेस के बागी राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो और चैतन्य शर्मा ने बीजेपी ज्वाइन की। इसके साथ ही तीन निर्दलीय विधायकों केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा ने भी भगवा चोला पहन लिया।
आज शाम पहुंचेंगे शिमला
शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में सभी 9 नेताओं ने बीजेपी का दामन थाना। इस दौरान राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन भी मौजूद रहे।
यह सभी नेता आज शाम को ही शिमला लौटेंगे और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर देर शाम 7 बजे शिमला के पीटरहॉफ में मीडिया को संबोधित करेंगे। इस दौरान बीजेपी में शामिल हुए 9 नेता भी मौजूद रह सकते हैं।
तीन निर्दलीय ने कल दिया था इस्तीफा
बता दें कि बीते रोज यानी शुक्रवार को ही तीन निर्दलीय विधायकों ने शिमला पहुंच कर विधानसभा सचिव को अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया था। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी इनके साथ मौजूद थे। इस्तीफा देने के बाद जयराम ठाकुर के साथ ही तीनों निर्दलीय विधायक वापस दिल्ली लौट गए थे।
केंद्रीय नेताओं ने दिया है भरोसा
बताया जा रहा है कि अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस के छह बागी विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन करने से पहले जेपी नड्डा अमित शाह सहित कई अन्य नेताओं से मुलाकात की थी।
गुरुवार रात का बीजेपी हाईकमान के साथ हुई बैठक में इन नेताओं का बीजेपी में शामिल होने पर सहमति बनी थी। बैठक में राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल मौजूद थे। बागी विधायकों ने भाजपा से बातचीत के लिए राणा को अधिकृत किया था।
राणा बोले जेपी नड्डा से मुलाकात में सब कुछ किया तय
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय नेताओं से मुलाकात में अयोग्य घोषित विधायकों की सुप्रीम कोर्ट में याचिका वापसीए भाजपा में ज्वाइनिंग और भविष्य की सियासत को लेकर गहन चर्चा हुई। भाजपा जल्द लोकसभा चुनाव के लिए कांगड़ा व मंडी और विधानसभा उपचुनाव के लिए छह प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
इस बारे में राजेंद्र राणा ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात के बाद सबकुछ तय हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस लेने में कोई कानूनी अड़चन नहीं है। जयराम ठाकुर निर्दलियों को लेकर नई दिल्ली गए थे।