शिमला। हिमाचल में चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। जिसके लिए प्रदेश की दोनों की दिग्गज पार्टियां चुनावी दंगल में उतर चुकी हैं। भाजपा ने जहां सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस भी अब धीरे धीरे अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है।
कांग्रेस ने सबसे पहले दो लोकसभा सीटों मंडी और शिमला से विक्रमादित्य सिंह और विनोद सुल्तानपुरी के नाम की घोषणा की थी। वहीं अब कांग्रेस हाइकमान ने तीन और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र, कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र और गगरेट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
राजेंद्र राणा के खिलाफ कैप्टन रंजीत को उतारा
आज यानी शुक्रवार देर शाम को कांग्रेस हाइकमान ने तीन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। यह तीनों ही प्रत्याशी हिमाचल विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे। इनमें एक प्रत्याशी ने तो दो दिन पहले ही भाजपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस ज्वाइन की थी।
यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य ने दिया जयराम को ओपन डिबेट का चैलेंज, क्या स्वीकार करेंगे पूर्व सीएम ?
आज घोषित किए गए नामों में कांग्रेस ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से राजेंद्र राणा के खिलाफ बीजेपी के ही पुराने धुरंधर कैप्टन रंजीत सिंह राणा को चुनावी मैदान में उतारा है।
दो दिन पहले ही रंजीत ने ज्वाइन की थी कांग्रेस
कांग्रेस ने कैप्टन रंजीत सिंह राणा को सुजानपुर से टिकट दिया है। इसी तरह से गगरेट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने राकेश कालिया को चुनावी दंगल में उतारा है। वहीं कुटलैहड़ से विवेक शर्मा के नाम पर मुहर लगी है। कांग्रेस ने इन तीनों प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें : मुकेश बोले: मैं नहीं लड़ रहा चुनाव, आस्था को गगरेट से भी था ऑफर- किया इंकार
राकेश कालिया और विवेक शर्मा पर जताया भरोसा
बता दें कि कैप्टन रंजीत सिंह राणा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और मात्र 399 मतों से हार गए थे। कैप्टन रंजीत राणा बीजेपी दिग्गज और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के काफी करीबी भी हैं।
यह भी पढ़ें : निर्दलीय विधायकों का दांव पड़ा उल्टा: चली जाएगी तीनों की विधायकी!
लेकिन पार्टी में अपनी अनदेखी के चलते उन्होंने दो दिन पहले ही भाजपा छोड़ कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। अब कांग्रेस ने उन्हें टिकट देकर बीजेपी की ही चाल चली है।