पांगी (चंबा)। हिमाचल में आए दिन युवा वर्ग छोटी छोटी परेशानियों से हार मान कर अपनी जान दे रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। यहां एक 29 साल के युवक ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। अभी तक युवक लापता है, जिसकी पुलिस और ग्रामीण मिलकर तलाश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा है।
चंबा के पांगी में युवक ने नदी में लगाई छलांग
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के तहत आती शौर पंचायत से सामने आया है। युवक ने आज यानी शनिवार को घर से कुछ ही दूरी पर चंद्रभागा नदी में छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: शातिर ने भाई को छुड़वाने के बहाने ठगी महिला, कर दिया खाता खाली
घटना आज शनिवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। युवक के कपड़े और मोबाइल नदी के किनारे मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।
पुलिस और ग्रामीण कर रहे युवक की तलाश
बताया जा रहा है कि घटना के समय युवक के घर पर कोई नहीं था। मृतक युवक की पहचान 29 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पुत्र गुरुदेव निवासी खेलियू पंचायत शौर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस ने पकड़ी 5 करोड़ की चरस: वजन इतना कि पुलिस भी हैरान
पुलिस के साथ पूरा गांव ही युवक की तलाश में जुट गया है, लेकिन शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस को चंद्रभागा नदी के तट पर युवक के पकड़े बरामद हुए हैं।
नदी के तट पर मिले युवक के कपड़े
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को युवक घर पर अकेला ही था। वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। युवक ने यह खौफनाक कदम उस समय उठाया जब घर पर कोई नही था। युवक घर से भागकर चंद्रभागा नदी के तट पर पहुंचा और यहां पर अपने कपड़े व मोबाइल फोन रखकर नदी में छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में गिरी स्कॉर्पियो, छिन गया मां-बाप का इकलौता सहारा
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना पांगी के प्रभारी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस को नदी के किनारे युवक के कपड़े मिले हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: अंधड़ से रसोईघर पर गिरा पेड़, पिता की गई जान, बेटा घायल
पुलिस की टीम ग्रामीणों के साथ मिलकर युवक की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी के अनुसार चंद्रभागा नदी के तट पर युवक के कपड़े मिले हैं, जिससे आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक ने नदी में छलांग लगाई है।