चंबा। हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामलों के बीच सूबे के चंबा जिले से एक और खबर निकलकर सामने आई है। यहां लंबे समय से मानसिक तनाव से जूझ रही एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
लंबे समय से परेशान चल रही थी महिला
मामला चंबा जिला के रजेरा क्षेत्र का है, जहां रहने वाली डोली नाम की एक 32 वर्षीय महिला काफी लंबे समय से किसी बात को लेकर परेशान चल रही थी। बुधवार की सुबह डोली के माता पिता खेतों में कम करने गए हुए थे। जब खेतों से लौटकर उन्होंने देखा तो कमरा अंदर से बंद था, उनके द्वारा आवाज देने पर अन्दर से कोई उत्तर नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: घर से बिना बताए निकला शख्स, अगले दिन झील में मिला…
जैसे-तैसे उसके पिता पिछले दरवाजे से घर के अन्दर घुसे। अंदर जाकर जो उन्होंने देखा उसे देखकर वो हैरान हो गए। अन्दर उनकी बेटी का शव फंदे के साथ लटका हुआ था। इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
डेढ़ साल से मायके में रह रही थी डोली
प्राप्त सूचना के अनुसार डोली के पति का नाम हरबिलास किश्तवाड़िया है, वो मोहल्ला रामगढ़ चम्बा का निवासी है। जब ये घटना घटी उस वक्त वो वहां मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि महिला पिछले डेढ़ साल से अपने मायके चुहाड़ी गांव में ही रह रही थी।
यह भी पढ़ें : 800 फीट नीचे लुढ़की जीप-उड़े परखच्चे, नहीं बचा ड्राइवर
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने महिला के शव का कब्जे में ले लिया तथा शव को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा के लिए रवाना कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए DSP जितेंद्र चौधरी ने बताया कि सामान्य औपचारिकताओं और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा आगामी करवाई जारी है।