चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में बीते एक महीने से अपनी बेटी का इंतजार कर रहे परिवार को बड़ा सदमा लगा है। दरअसलए एक महीने से अपने घर से लापता 22 वर्षीय युवती काजल का शव जिले के चमेरा जलाशय से बरामद हुआ है। वह मुख्यालय के साथ लगते घोल्टी में एक घर में काम करती थी। बताया जा रहा है कि करीब एक माह पहले उसने रावी नदी में छलांग लगा दी थी।
परिवार को सौंपा शव
आज शनिवार को एक माह बाद इस युवती का शव पुलिस ने चमेरा जलाशय से बरामद कर लिया है। पुलिस टीम ने मेडिकल कॉलेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। साथ ही मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
काजल के चिल्लाने की सुनी थी आवाज
बता दें कि कुछ लोगों ने बीती 7 मार्च को काजल को रावी नदी में गिरते हुए देखा था। लोगों ने काजल के चिल्लाने की आवाज भी सुनी थी। मगर जब तक वह घटनास्थल पर पहुंचते तब तक काजल पानी के तेज बहाव में लापता हो गई थी। इसके बाद उसकी तलाश में पुलिस टीम द्वारा नदी में सर्च अभियान भी चलाया गया और ड्रोन की मदद भी ली गई। मगर काजल का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
पानी में लोगों ने देखा शव
वहींए शनिवार सुबह तलेरू के पास कुछ लोगों ने पानी में शव को देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला और अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: खेलने गया था 19 साल का दीपक, ITI की तीसरी मंजिल से नीचे गिरा
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
बेटी का शव देख परिजनों को लगा सदमा
वहीं करीब एक माह से अपनी जवान बेटी के जिंदा होने की उम्मीद लगाए बैठे काजल के माता पिता को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उन्हें पुलिस की ओर से सूचना मिली कि चमेरा जलाशय में एक शव बरामद हुआ है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान काजल के रूप में की। वहीं बेटी के शव को देख कर परिजन गहरे सदमें में हैं।