Wednesday, December 4, 2024
spot_img
Homeउपलब्धिहिमाचल: चौकीदार का बेटा बना सहायक प्रोफेसर, केंद्रीय विद्यालय में की ज्वॉइनिंग

हिमाचल: चौकीदार का बेटा बना सहायक प्रोफेसर, केंद्रीय विद्यालय में की ज्वॉइनिंग

छोटे से गांव के रहने वाले ओम प्रकाश शर्मा ने यह सफलता अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हासिल की है। ओम प्रकाश के सहायक प्रोफेसर बनने से ना सिर्फ उसके परिजन बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

चंबा। कहते हैं कि कड़े परिश्रम के साथ परिवार का साथ मिल जाए तो बड़ी से बड़ी मंजिल भी हासिल की जा सकती है। इसी बात को सच कर दिखाया है हिमाचल के चंबा जिला के एक युवक ने।

मिली स्विजरलैंड के नाम से मशहूर खजियार पंचायत के बंगबेही गांव के ओम प्रकाश शर्मा ने अपनी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। ओम प्रकाश शर्मा सहायक प्रोफेसर बन गए हैं।

चंबा के खजियार के ओम प्रकाश बने सहायक प्रोफेसर

छोटे से गांव के रहने वाले ओम प्रकाश शर्मा ने यह सफलता अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हासिल की है। ओम प्रकाश के सहायक प्रोफेसर बनने से ना सिर्फ उसके परिजन बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

बता दें कि ओम प्रकाश शर्मा का चयन केंद्रीय विद्यालय ओडिशा में हुआ है। ओम प्रकाश शर्मा ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन ही इस पद पर ज्वाइनिंग की।

मेहनत मजदूरी के साथ जारी रखी पढ़ाई

बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश शर्मा के चार भाई और दो बहनें हैं। जबकि ओम प्रकाश शर्मा के पिता स्वर्गीय देशराज लोक निर्माण विभाग में बतौर चौकीदार थे।

इतना बड़े परिवार का पालन पोषण करने के साथ साथ अच्छी शिक्षा देना भी उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा। लेकिन इसके बाद भी ओम प्रकाश शर्मा ने अपनी मेहनत से अपने पिता के सपनों को साकार कर दिया।

स्कूलों में छुट्टियां होने पर करते थे मजदूरी

ओम प्रकाश शर्मा ने अपनी पढ़ाई के साथ साथ मेहनत मजदूरी भी की। जब भी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां होती तो ओम प्रकाश शर्मा खजियार में मजदूरी के साथ साथ फोटोग्राफी भी करते, ताकि वह अपनी पढ़ाई के लिए पैसा जुटा सकें।

अपनी मेहनत के पैसों से ही वह किताबें भी खरीदते और कड़ी मेहनत करते। बता दें कि ओम प्रकाश शर्मा ने 2001 में डिग्री कॉलेज चंबा से बीए की डिग्री हासिल की।

केंद्रीय विद्यालय ओडिशा में बने सहायक प्रोफेसर

जिसके बाद उन्होंने धर्मशाला से बीएड और शिमला से एमएड की डिग्री हासिल की। इस दौरान ओम प्रकाश ने निजी स्कूलों में बतौर शिक्षक भी अपनी सेवाएं दी। एमएससी मैथेमैटिक्स में पास करने के बाद यूजीसी के तहत नैट की परीक्षा को पास किया।

हाल ही में बीते वर्ष 2023 में पीएचडी की डिग्री पूरी की। इस दौरान केंद्रीय विद्यालय रायपुर व छत्तीसगढ़ में सेवाएं दीं, लेकिन तनख्वाह कम होने के कारण गुजारा नहीं हो पा रहा था, ऐसे में अब केंद्रीय विद्यालय ओडिशा में सहायक प्रोफेसर बनने का सपना पूरा किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments