Friday, December 13, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक घर का बुझ...

हिमाचल: कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक घर का बुझ गया चिराग; दूसरा घायल

चंबा। हिमाचल में हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के चंबा जिला में हुआ है। यहां एक कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई।

इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

चंबा के सिहुंता में हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार यह हादस चंबा जिला के उपमंडल सिहुंता में सिहुंता द्रमण मार्ग पर छलाड़ा मं हुआ है। घायल युवक को गंभीर हालत में टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

वहीं मृतक युवक की पहचान अमित कुमार पुत्र राकेश गांव सियूंहा छतड़ी तहसील शाहपुर जिला कागड़ा के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक की पहचान रोहित पुत्र रंजीत गांव नरवाड़ी टुंडी तहसील सिहुंता के रूप में हुई है।

अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान

बताया जा रहा है कि आज मंगलवार दोपहर करीब अढ़ाई बजे के करीब सिहंुता द्रमण मार्ग पर अमित और रोहित बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। छलाड़ा पहुंचने पर उनकी बाइक की एक कार से जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और अचेत हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया।

हमारे वाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

डॉक्टरों ने घायल रोहित को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए हैं। वहंी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि बाइक और कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि दूसरा घायल टांडा रेफर किया गया है। बताया कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments