बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में शायद ही कोई दिन ऐसा बीतता हो, जब किसी ना किसी से जिले से आत्महत्या का मामला ना रिपोर्ट किया जाए। इसी कड़ी में अब सूबे के बिलासपुर जिले से ताजा खबर सामने आई है। जहां एक 36 वर्षीय शख्स ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
दूसरे कमरे में सोई हुई थी पत्नी
मिली जानकारी के अनुसार उक्त शख्स ने यह खौफनाक कदम उस वक्त उठाया, जब वह अपने बच्चे के साथ दूसरे कमरे में सोई हुई थी। मगर जब वह सोकर उठी तब उसने अपने पति को दूसरे कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
किराए के कमरे में परिवार के साथ रहता था
जान गंवाने वाले शख्स का नाम अरुण चौधरी बताया गया है, जो कि अपने परिवार के साथ बीते चार महीनों से शहर के साथ लगते खैरियां गांव में राजेन्द्र पाल गौतम के मकान में निवासरत था। वहीं, आत्महत्या वाले दिन वह काम पर से लौटने के बाद बाजार जाने के लिए निकल गया था। इसके बाद उसकी पत्नी ललिता बच्चे के साथ सो गई थी।
मिस्त्री का काम कर चलाता था परिवार
मगर जब वह सोकर उठी तो उसका सुहाग उजड़ चुका था। मृतक शख्स मूलरूप से झारखंड का रहने वाला बताया गया है, जो कि बिलासपुर में रहकर मिस्त्री का काम करता था। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपर्द कर दिया है। इसके साथ ही इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी जिला मुख्यालय व पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान के द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।