Wednesday, December 4, 2024
spot_img
Homeयूटिलिटीहिमाचल: 13 साल के दक्ष को मिले उसके पांव, बोले- थैंक्यू अनुराग...

हिमाचल: 13 साल के दक्ष को मिले उसके पांव, बोले- थैंक्यू अनुराग ठाकुर जी

बिलासपुर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर हिमाचल के एक ऐसे सांसद हैंए जो आए दिन कुछ ऐसा करते रहते हैं, जो अपने आप में एक मिसाल बन जाता है। हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ना सिर्फ प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं, बल्कि वह कभी स्कूली बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण तो कभी खेल प्रतियोगिताएं करवाते हैं। इस बार अनुराग ठाकुर ने पैरों से अक्षम एक 13 साल के बच्चे दक्ष को कृत्रिम पैरों का तोहफा दिया है। अनुराग ठाकुर की वजह से अब यह 13 साल का दक्ष अपने पैरों पर खड़ा हो पाया है।

अनुराग ठाकुर के कारण अपने पैरों पर खड़ा हुआ दक्ष

दरअसल बिलासपुर जिला के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के औहर पंचायत का 13 वर्षीय दक्ष दाहिने पैर से अक्षम था। वह केंद्रीय विद्यालय में 9वीं कक्षा का छात्र है। दक्ष के बारे में जब अनुराग ठाकुर को पता चला तो उन्होंने इस बच्चे को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए प्रयास किए। अनुराग ठाकुर ने दक्ष का उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित एक प्रसिद्ध अस्पताल में करवाया गया।

फ्री इलाज से लगवाए कृत्रिम पैर

डॉक्टरों की देखरेख में दक्ष को बेहद अव्वल दर्जे के कृत्रिम पैर लगाए गए। अस्पताल में दक्ष शर्मा का चार दिन तक पूरी तरह से निशुल्क इलाज हुआ और उसे कृत्रिम पैर लगाए गए। यही नहीं दक्ष की लगातार फिजियोथेरेपी भी की गई। जिसके चलते ही आज दक्ष शर्मा ना सिर्फ अपने पैरों पर खड़ा हो पाया, बल्कि आम बच्चों की तरह आराम से चल, फिर और खेल भी सकता है।

दक्ष को पैरों पर खड़ा देख अनुराग ठाकुर ने जताई खुशी

अनुराग ठाकुर ने दक्ष को पुनः अपने दोनों पैरों पर खड़ा देख खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं खुद को बेहद भाग्यशाली समझता हूं क्योंकि मुझे प्रभु श्रीराम ने सेवा करने का अवसर दिया है।

यह भी पढ़ें : मंडी से विक्रमादित्य, शिमला से विनोद का नाम फाइनल, प्रतिभा ने किया ऐलान

जब मुझे दक्ष की स्थिति के बारे में बताया गया तब मुझे उसके प्रति बेहद करुणा हुई और मैंने उसके लिए कृत्रिम पैर लगाने का प्रयास किया। उसे अपने पैरों पर देखकर मुझे अत्यंत ख़ुशी हुई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments