Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: कमीशन की तैयारी कर रही थी 23 साल की शालिनी, कमरे...

हिमाचल: कमीशन की तैयारी कर रही थी 23 साल की शालिनी, कमरे में इस हालत में…

Girl Suicide: बिलासपुर। हिमाचल में आए दिन जवान युवक युवतियों द्वारा आत्महत्या करने के मामले चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला से सामने आया है। यहां एक 23 साल की युवती ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवती कमीशन की तैयारी कर रही थी।

23 साल की युवती ने कमरे में लगाया फंदा

मिली जानकारी के अनुसार मामला बिलासपुर जिला के तहत आते झंडूता पुलिस थाना के तहत सेरड़ गांव से सामने आया है। यहां एक 23 साल की युवती शालिनी शर्मा ने अपने कमरे में रात को फंदा लगा कर अपनी जान दे दी। युवती ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

कमीशन की तैयारी कर रही थी शालिनी

पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी शालिनी कमीशन की तैयारी कर रही थी। वह अकसर देर रात तक पढ़ाई करती थी और सुबह लेट उठती थी। बीते रोज अल सुबह वह उठकर गेहूं की कटाई के लिए खेतों में चले गए थे। जब खेत से वापस आए तो देखा शालिनी अभी तक नहीं उठी है।

अपने कमरे में लगाया फंदा

परिजनों ने बताया कि उन्होंने शालिनी को आवाज लगाई, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। जिस पर परिजन उसके कमरे के पास गए और खिड़की से अंदर झांका। अंदर उनकी बेटी फंदे पर झूलती दिखी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 23 साल की युवती ड्रग्स के बड़े सप्लायर के साथ धरी छात्रों को बेचने आए थे नशा

ये देखकर उनके होश उड़ गए। उनके चिल्लाने पर आस.पड़ोस के लोग एकत्रित हुए। उन्होंने ग्राम पंचायत प्रधान प्यार सिंह व उपप्रधान सुनील को इसकी सूचना दी और पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने कमरे की भी तलाशी ली, लेकिन उन्हें मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतका की पहचान शालिनी शर्मा (23) पुत्री रमेश चंद के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : HRTC चालक Volvo बस में दिल्ली से लाता था नशा, 8 किलो ड्रग्स के साथ पकड़ा

मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments