सोलन। हिमाचल प्रदेश में ज्यादातर नशे का व्यापार और आपत्तिजनक कारोबार बाहरी राज्य के लोगों द्वारा किया जाता है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की पुलिस टीम ने एक निजी होटल में चल रहे हाई प्रोफाइल सट्टे का पर्दाफाश किया है।
पुलिस को होटल में देखकर वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले में पुलिस ने बाहरी राज्यों से आए 35 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है।
बाहरी राज्य की शराब, चिट्टे समेत मिले लाखों रुपए
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे युवक-युवतियों से करीब चार लाख रुपए कैश, बाहरी राज्यों की शराब और चिट्टे की खेप भी बरामद की है। आरोपी युवक-युवतियां दिल्ली, चंडीगढ़, पंचकूला और उत्तराखंड के रहने वाले हैं। पुलिस ने मौके पर से बरामद किए गए सारे सामान को कब्जे में लेकर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
होटल में युवतियां बुलाकर खेल रहे थे जुआ
मिली जानकारी के अनुसार जिला सोलन के नालागढ़ क्षेत्र की पुलिस टीम को वीरवार देर रात सट्टेबाजी होने की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस को बताया गया था कि नालागढ़ बस स्टैंड से एक किलोमीटर दूर स्थित एक निजी होटल में हाई प्रोफाइल सट्टा खेला जा रहा है।
साथ ही वहां पर कुछ युवतियों को भी बुलाया गया है। इसके बाद पुलिस ने रात करीब डेढ़ बजे होटल में दबिश देकर मौके पर से 3.72 लाख रुपए नकदी, बाहरी राज्यों की शराब और एक युवक से चिट्टा बरामद किया।
सट्टेबाजी करते पकड़े 35 युवक-युवतियां
मामले की पुष्टि करते हुए जिला सोलन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा 35 युवक-युवतियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।