शिमला। गर्मी का मौसम शुरू होते ही बाहरी राज्यों के लोगों ने हिमाचल की ठंडी ठंडी वादियों का रूख करना शुरू कर दिया है। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बाहरी राज्य के कई लोग हिमाचल के पर्यटन क्षेत्रों में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन कई बार यह लोग हादसों का शिकार भी हो जाते हैं, और अपनी जान गंवा बैठते हैं। ऐसा ही कुछ हिमाचल की राजधानी शिमला में भी हुआ है।
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक पर्यटक की मौत की खबर सामने आई है। मृतक पर्यटक तमिलनाड़ु से हिमाचल घूमने आया था। यहां पर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पर्यटक की मौत से उसके साथ घूमने आए परिवार के सदस्यों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें : पहले ट्रक से भिड़ी फिर बच्ची समेत 5 वाहनों को रौंद दिया
तमिलनाड़ु से घूमने आया था पर्यटक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 67 वर्षीय सुगूमारन अपने परिवार के साथ तमिलनाड़ु से शिमला घूमने आया था। वह शिमला के मॉल रोड स्थित एक निजी होटल में ठहरा हुआ था। रविवार शाम को अचानक होटल में उसकी तबीयत खराब हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: खाई में पड़ा मिला बस ड्राइवर महेंद्र, थम चुकी थी सांसें
शिमला के निजी होटल में परिवार भी था साथ
इसके बाद होटल कर्मचारी तुरंत उसे इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला ले गए। मगर वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहालए मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। शरुआती जांच में माना जा रहा है कि पर्यटक की मौत हार्टअटैक आने के कारण हुई है।
यह भी पढ़ें : झरने में नहाकर लौट रहे थे 5 यार- खाई में गिरी कार, 2 परलोक सिधारे
मौत के असली कारणों का खुलासा
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सैलानी के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पहाड़ी से गिरे पत्थरों के नीचे दब गई गाड़ी, महिला स्वर्ग सिधारी-तीन घायल
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।