कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बीते कल 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम (12th Class Result) घोषित कर दिया है। हर बार की तरह ही इस बार भी परीक्षा परिणाम में छात्राओं का बोलबाला रहा है। कुछ छात्राओं ने अपनी मेहनत से टॉपरों की सूची में जगह बनाई है।
पेट्रोल पंप पर काम करते हैं पिता
ऐसे ही एक छात्रा हैं हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला की गुरप्रीत कौर। गुरप्रीत ने कॉमर्स संकाय की मेरिट सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। गुरप्रीत के पिता जसविंदर सिंह जालंधर में पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। इसी पेशे से वह अपने परिवार के पालन पोषण के साथ ही गुरप्रीत की पढ़ाई का खर्च भी उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की टॉपर शव्या: 15 घंटे की पढ़ाई, अब CA बनने का है सपना
गुरप्रीत की सफलता इसलिए भी अधिक मायने रखती है, क्योंकि उसने यह मुकाम कड़ी मेहनत के अलावा विपरित परिस्थितियों में हासिल किया है। गुरप्रीत ने परीक्षा परिणाम में 500 में से 488 अेंक लेकर पूरे प्रदेश में कॉमर्स संकाय में सेकेंड टॉपर की जगह हासिल की है।
आर्मी ऑफिसर बनना चाहती है गुरप्रीत
गुरप्रीत कौर ने जिला कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा से जमा दो की परीक्षा उतीर्ण की है। 97.60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली गुरप्रीत आगे पढ़-लिख कर आर्मी ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेटी है 12वीं की टॉपर कामाक्षी, पिता चलाते हैं दुकान
बेटी की कामयाबी से खुश हैं माता-पिता
गुरप्रीत की मां गृहिणी हैं। गुरप्रीत की इस कामयाबी पर उसके स्कूल और परिजनों में खुशी का माहौल है। गुरप्रीत के पिता ने बताया कि उन्हें उनकी बेटी पर काफी गर्व है।
उन्होंने कहा कि गुरप्रीत बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार है। हमें उम्मीद है कि हमारी बेटी आगे भी इसी तरह अपनी पढ़ाई को जारी रखेगी और एक दिन बड़ा मुकाम हासिल करेगी।