Thursday, October 10, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: जमीन के टुकड़े के लिए भाइयों में चली गोलियां, तीन को...

हिमाचल: जमीन के टुकड़े के लिए भाइयों में चली गोलियां, तीन को लगी

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला से एक गोलीकांड का मामला सामने आया है। यहां ठियोग में जमीनी विवाद के चलते दो परिवारों के बीच गोलियां चली हैं। घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए ठियोग के सिविल अस्पताल से IGMC शिमला रेफर किया गया है।

तीन लोगों को लगी गोलियां

फिलहाल तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गोली चलाने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जमीनी विवाद को लेकर उलझे 2 परिवार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ठियोग स्थित शड़ी गांव के दो भाइयों ध्यान सिंह और अमीं चंद के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है।

यह भी पढ़ें : ट्रक की चपेट में आया मजदूर, नहीं बच पाई जान

इस विवाद को लेकर दोनों परिवारों में पहले भी कई बार आपस में बहसबाजी हुई है। दोनों का परिवार अलग-अलग रहता है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे दोनों परिवार जमीनी विवाद को लेकर आपस में उलझ गए।

2 घायल इलाज के लिए IGMC रेफर

इसी बीच ध्यान सिंह ने अमीं चंद और उसके साथियों पर गोलियां दाग दी, जो कि अमीं चंद के भाई, दामाद और भांजे के पांव और टांग में लगी।

यह भी पढ़ें: नौशाद के फोन में थी गलत एडिट की हुई देवी-देवताओं की फोटो

इसके बाद आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ठियोग ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद दो लोगों को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। जबकि, तीसरे घायल व्यक्ति का सिविल अस्पताल ठियोग में चल रहा है।

आचार सहिंता के बीच चली गोलियां

प्रभावित परिवार का आरोप है कि उन पर ध्यान सिंह और उसके बेटे ने गोलियां चलाई हैं। आचार संहिता के बीच आरोपी के पास हथियार कहा से आया इस बात की गहनता से जांच की जाए।

यह भी पढ़ें : तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे का मामला लटका, हाईकोर्ट ने नहीं सुनाया फैसला

मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ ठियोग धर्मसेन ने बताया कि सभी घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा गोली चलाने वाले व्यक्ति को भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments