Tuesday, October 8, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: शराब देने से मना करना पड़ा महंगा, दुकानदार की हो गई...

हिमाचल: शराब देने से मना करना पड़ा महंगा, दुकानदार की हो गई पिटाई; जानें डिटेल्स

शिमला। यह तो आप सबने सुना ही होगा कि नशा आदमी को अंधा कर देता। नशे की लत में डूबा इंसान किसी शैतान से कम नहीं होता है। बहुत बार ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जब नशे के लिए कुछ लोग मानवता भूल जाते हैं और सारी हदें पार कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पंजाब के एक पति-पत्नी के साथ हुआ है।

मारपीट में दंपत्ति को आई काफी चोटें

यहां ठियोग में शराब के लिए एक अहाता कर्मी और उसकी पत्नी की पिटाई करने का मामला सामने आया है। मारपीट की इस घटना दंपत्ति को काफी गहरी चोटें आई हैं। मामले में अहाता कर्मी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

शराब देने से किया मना तो चले लात-घूसे

पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब के लुधियाना के रहने वाले अहाता कर्मी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह ठियोग के तहत छैला में शराब का ठेका चलाता है। बीती रात को करीब 12 बजे ठेके के सामने तीन लोगों ने गाड़ी नंबर 01ए6382 खड़ी की। इसके बाद गाड़ी में से दो लोग उतरे और शराब मांगने लगे। जब उन्होंने शराब देने से मना किया तो वह दोनों शेल्टर तोड़ कर अंदर घूसने की कोशिश करने लगे।

मौके से हो गए फरार

इसी दौरान बहसबाजी शुरू हो गई, जिसके चलते दोनों लोगों ने उसकी और उसकी पत्नी अनु की लात-घूसों से पिटाई कर दी। फिर खुद मौके से फरार हो गए। मारपीट में अहाता कर्मी और उसकी पत्नी को काफी चोटें आई हैं। मामले की पुष्टि करते हुए ठियोग पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अहाता कर्मा की शिकायत के आधार पर उसका और उसकी पत्नी का मेडिकल करवाकर मामले दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments