ऊना। पिता और बेटे का रिश्ता बेहद अनमोल और खास होता है। मगर कई बार लोग इस रिश्ते की मर्यादा को तार-तार कर इस रिश्ते के शर्मसार कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से सामने आया है। जिसके बारे में जानकर आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
बेटे ने डंडे से की बुजुर्ग पिता की पिटाई
यहां हरोली क्षेत्र के पंजवार में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की डंडे से पिटाई कर दी है। इतना ही नहीं उसने बुजुर्ग को बचाने आई अपनी भाभी और भतीजी को भी बुरी तरह से पीट दिया है।
जमीनी विवाद को लेकर किया झगड़ा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पंजवार निवासी जगदेव सिंह ने अपने बेटे विपन कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जगदेव सिंन ने बताया कि उनका बेटा विपन कुमार आए दिन उनके साथ जमीनी विवाद के चलते लड़ाई -झगड़ा व मारपीट करता है। उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्होंने गेंहू कटाई के लिए कंबाइन मशीन मंगवाई थी।
भाभी और भतीजी से भी की मारपीट
इसी दौरान जैसे ही कंबाइन ऑपरेट्रों ने गेंहू को काटना शुरू किया तो विपन गाली गलौत करने लगा। इसके बाद उसने उनका सहारे का डंडा छीनकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: जंगल में मिली थी महिला की देह, 6 दिन में आरोपी गिरफ्तार
इसी बीच चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी पोती और बहू वहां आई तो उसने उन दोनों को भी पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट में उन्हें, उनकी बहू और पोती को गंभीर चोटें आई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया।
बेटे के खिलाफ मामला दर्ज
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत के आधार पर आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।