Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: 4 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ा पिता, बेटे ने डाला...

हिमाचल: 4 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ा पिता, बेटे ने डाला था पेट्रोल

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर से बीते कुछ दिनों पहले एक बेहद शर्मसार मामला सामने आया था। यहां एक बेटे ने गुस्से में आकर अपने पिता पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी। अब उपचार के दौरान घायल की अस्पताल में मौत हो गई है। घायल रघुवीर सिंह ने आज टांडा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा है। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।

मामूली सी बात पर हुई कहासुनी

बता दें कि मामला भोरंज के तहत टिक्कर खतरियां क्षेत्र का है। यहां गुरवार रात को कीतो राम नाम के व्यक्ति की अपने पिता के साथ किसी मामूली सी बात को लेकर बहस गई। इस कहासुनी में कीतो राम अपने पिता पर बहुत ज्यादा गुस्सा हो गया और दोनों में लड़ाई शुरू हो गई।

पिता पर बेटे ने छिड़का पेट्रोल

मामला इतना बढ़ गया कि कीतो राम ने गुस्से में आकर अपने पिता पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। जिसमें रघुवीर बुरी तरह से झुलस गए। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए भोरंज अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथिमक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हमीरपुर अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटे ने अपने पिता पर उड़ेला पेट्रोल और लगा दी माचिस

अस्पताल में पिता ने तोड़ा दम

मगर यहां भी स्थिति में कोई सुधार ना होने के कारण उन्हें गंभीर हालत में टांडा रेफर किया गया। जहां आज उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: ताऊ ने अपनी ही भतीजी को कर दिया था प्रेग्नेंट, मिली ये सजा

सलाखों के पीछे आरोपी बेटा

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी कीतो राम पुलिस हिरासत में है। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments