हमीरपुर। हिमाचल में दवाईयों और खाद्य पदार्थों के सैंपल तो अकसर फेल होते आपने सुने होंगे। लेकिन अब हिमाचल के एक प्रसिद्ध मंदिर के प्रसाद के सैंपल भी फेल हो गए हैं। इससे पहले तिरुपति के बाला मंदिर के प्रसाद के सैंपल फेल होने पर पूरे देश भर में इसकी चर्चा हुई थी। अब इसी तरह से हिमाचल के एक प्रसिद्ध मंदिर का प्रसाद भी खाने लायक नहीं पाया गया है। रोट में बासीपन पाया गया है।
बाबा बालक नाथ मंदिर के प्रसाद के सैंपल फेल
दरअसल यह मंदिर कोई और नहीं बल्कि हिमाचल के हमीरपुर जिला में स्थित उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ दियोटसिद्ध के बाबा बालक नाथ मंदिर के प्रसाद के सैंपल फेल हो गए हैं। मंदिर में प्रसाद के रूप में दिए जाने वाले रोट के सैंपल कंडाघाट लेब में जांच के दौरान फेल पाए गए, यानी यह रोट का प्रसाद लोगों के खाने योग्य नहीं पाया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में इस दिन बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार; पढ़ें
मंदिर में पुजारी बांटते हैं रोट का प्रसाद
बता दे कि बाबा बालक नाथ मंदिर में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस मंदिर में प्रसाद के रूप में श्रद्धालु रोट का प्रसाद चढ़ाते हैं। इसी रोट को मंदिर के पुजारी प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को बांट देते हैं। बीते अक्तूबर माह में फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने मंदिर के आसपास कैंटीन और विभिन्न दुकानों से सैंपल भरे थे। जिसमें देवाशिष्ठित की कैंटीन से लिया गया सैंपल फेल हो गया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस स्कूल में पढ़ती है खुद की बेटी, वहीं की छात्राओं के साथ शिक्षक ने की नीचता
किस चीज का बना होता है रोट
दरअसल मंदिर में प्रसाद के रूप में चढ़ाए जाने वाले रोट के बारे में बताया जाता है कि यह एक माह तक खराब नहीं होता है। यह रोट आटा, मैदा, डाल्डा घी या रिफाइंड, चीनी और गुड़ इत्यादि से बनाया जाता है। इसकी कीमत लगभग अढ़ाई सौ रुपए प्रति किलोग्राम रहती है। वहीं देसी घी का रोट केवल ऑर्डर पर बनाया जाता है।
क्या बोले विभाग के अधिकारी
जानकारी देते हुए हमीरपुर में फूड एंड सेफ्टी विभाग के असिस्टेंट अनिल शर्मा ने बताया कि तिरुपति बाला मंदिर में प्रसाद पर मचे बवाल के बाद ही हमारी टीम ने बाबा बालक नाथ मंदिर में रोट के सैंपल भरे थे। इन सैंपलें की लैब से रिपोर्ट ा गई है। कंडाघाट लैब से आई रिपोर्ट में सभी सैंपल फेल पाए गए हैं। मामले की रिपोर्ट सरकार को भेजी है। सरकार के आदेशों के बाद विभाग अपनी अगली कार्रवाई करेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: हॉस्टल के कमरे में मिली युवक की देह, दोस्त से मिलने गया था
तिरुपति बाला मंदिर प्रसाद पर हुआ था बवाल
बता दें कि सितंबर माह में तिरुपति बाला जी मंदिर के प्रसाद के सैंपल फेल होने के बाद काफी विवाद हुआ था। ऐसे में अब बाबा बालक नाथ मंदिर के प्रसाद के सैंपल फेल होने पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि अहम बात है कि मंदिर प्रबंधन का प्रसाद से कुछ लेना देना नहीं है, लेकिन ये रोट बाबा बालक नाथ को चढ़ाए जाते हैं और फिर पुजारी इन्हें वितरित करते हैं।